भोपाल

सीएम हाउस में कमलनाथ ने किया योग, कहा- लोग दिनचर्या में शामिल करें

मुख्यमंत्री कमलनाथ ( kamal nath ) ने सीएम हाउस ( cm house ) में किया योग ( yoga )
विश्व योग दिवस ( world yoga day ) पर किसी भी सरकारी कार्यक्रम में नहीं हुए थे शामिल
कमलनाथ की योग करते हुए जारी की गई है तस्वीर

भोपालJun 21, 2019 / 02:25 pm

Devendra Kashyap

सीएम हाउस में कमलनाथ ने किया योग, कहा- लोग दिनचर्या में शामिल करें

भोपाल। मुख्यमंत्री कमल नाथ ( Kamal Nath ) विश्व योग दिवस ( world Yoga Day ) पर सीएम हाउस ( cm house ) में ही योग किया। इस बाबत एक तस्वीर भी जारी हुई है, जिसमें सीएम कमलनाथ योगासन में बैठे नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- 24 घंटे के अंदर कमल नाथ कैबिनेट से दो मंत्रियों की होगी छुट्टी!

विश्व योग दिवस पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि सभी लोगों को योग को दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। कमलनाथ ने कहा कि योग शांति का जरिया है। उन्होंने विश्व योग दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि योग करें… स्वस्थ रहें।
ये भी पढ़ें- दिग्विजय ने पीएम मोदी से पूछा- आपकी सफलता का यही राज है?

दरअसल, विश्व योग दिवस पर मुख्यमंत्री कमलनाथ किसी भी सरकारी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे। इसके बाद सवाल उठने लगे थे। उसके बाद मीडिया में मुख्यमंत्री कमलनाथ की एक तस्वीर जारी की गई, जिसमें वे योग करते दिखाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें- अब परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत बोले- समय तो CM को देना ही होगा

गौरतलब है कि विश्व योग दिवस पर पूरे देश में योग किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रांची में योग किया तो वहीं अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने सभी देशवासियों को बधाई दी और जीवन में योग अपनाने की अपील की।

Hindi News / Bhopal / सीएम हाउस में कमलनाथ ने किया योग, कहा- लोग दिनचर्या में शामिल करें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.