भोपाल

गुलाम नबी आजाद का बयान सच में सच के करीब- गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा Video

वहीं नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि, दरअसल कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति गुलाम नबी आजाद जी जैसे लोगों को सच बोलने से रोकती आ रही थी। यहां पढ़ें और किन बड़े मुद्दों पर क्या बोले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा…

भोपालAug 17, 2023 / 03:07 pm

Sanjana Kumar

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुलाम नबी आजाद के बयान पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि गुलाम नबी आजाद का बयान सच में सच के करीब है। गृहमंत्री ने कहा लेकिन, गुलाम नबी आजाद ये तब कह पाए जब उन्होंने कांग्रेस को छोड़ा। वहीं नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि, दरअसल कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति गुलाम नबी आजाद जी जैसे लोगों को सच बोलने से रोकती आ रही थी। यहां पढ़ें और किन बड़े मुद्दों पर क्या बोले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा…

नरोत्तम मिश्रा बोले, ‘कश्यप ऋषि की तपोभूमि है कश्मीर। इसीलिए गुलाम नबी आजाद जी ने कहा है कि पहले सब हिन्दू थे।’ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुलाम नबी आजाद के बयान पर कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘कांग्रेस की जो तुष्टिकरण की नीति है वह झूठी है। और यह सच बोलने से रोकती है।’

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8naau5

जानें गुलाम नबी आजाद ने क्या कहा?

कांग्रेस से अलग होकर डेमोक्रेटिव प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) बनाने वाले जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आजाद जम्मू-कश्मीर के लोगों से कह रहे हैं कि हिंदू धर्म इस्लाम से भी पुराना है और सभी मुसलमान पहले हिंदू ही थे। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा गुलाम नबी आजाद का यह वीडियो जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले का है। आजाद 9 अगस्त को यहां भाषण देने पहुंचे थे। वीडियो में आजाद कहते हैं, ‘इस्लाम का जन्म 1500 साल पहले हुआ। भारत में कोई भी बाहरी नहीं है। हम सभी इस देश के हैं। भारत के मुसलमान मूल रूप से हिंदू थे, जो बाद में कनवर्ट हो गए। डोडा में दिए गए भाषण में आजाद कहते हैं कि ‘कश्मीर में 600 साल पहले सिर्फ कश्मीरी पंडित थे। फिर कई लोग कनवर्ट होकर मुसलमान बन गए। इस दौरान आजाद ने लोगों से भाईचारा, शांति और एकता बनाए रखने का आग्रह करते हुए कहा, ‘धर्म को राजनीति के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए। लोगों को धर्म के नाम पर वोट नहीं देना चाहिए।’

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8na6uv

मप्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने सोच भी नहीं सकते- गृहमंत्री

दरअसल हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि यदि हम मप्र में चुनाव जीतते हैं, तो हम बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं लगाएंगे। क्योंकि बजरंग दल में कुछ अच्छे लोग भी हो सकते हैं। लेकिन हम दंगों या हिंसा में शामिल किसी को भी नहीं बख्शेंगे। 

दिग्विजय सिंह के बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का पलटवार

दिग्विजय सिंह के बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि मप्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाना तो दूर की बात, कोई प्रतिबंध लगाने के बारे में सोच भी नहीं सकता। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह जी का आई फ्लू दूर हो गया है, जिससे अब उन्हें बजरंग दल में अच्छे लोग दिखाई दे रहे हैं।

कांग्रेस पर गृहमंत्री का हमला

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जब भी चुनाव आते हैं कांग्रेस को महाकाल की याद आती है। ये चुनावी हिंदू चुनाव आते ही महाकाल पहुंच जाते हैं। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हिन्दू और हिन्दुत्व को अलग रखने वाले चुनावी हिंदू कांग्रेसी चुनाव आते ही महाकाल जाते हैं और कांवड़ और कथा कराने लगते हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8na7eb

घृणित कृत्य करने वाला पॉक्सो के तहत गिरफ्तार

सतना में मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि घृणित कृत्य करने वाला पॉक्सो के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भड़कते हुए कहा कि ऐसे लोग मानसिक विकार वाले लोग होते हैं। आरोपी को तत्काल कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पॉक्सो एक्ट के साथ ही अन्य कई गंभीर धाराओं के तहत उस परकेस दर्ज किया गया है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8naa6m

चुनावों को लेकर दिग्विजय सिंह के दौरे पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा है कि ‘दिग्विजय सिंह चौहान खुद ही कहते हैं कि वो जहां भी जाएंगे कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा।’

Hindi News / Bhopal / गुलाम नबी आजाद का बयान सच में सच के करीब- गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा Video

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.