आपको बता दें कि पिछले दिनों ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सहारा निवेशकों के पैसे वापस लेने के लिए सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया था। इस रिफंड पोर्टल पर सहारा के वे निवेशक पैसा वापसी के लिए आवेदन कर सकते हैं जिनकी निवेश अवधि पूरी हो गई हो।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध में भाग लेने वाले एमपी के भूतपूर्व सैनिकों और उनकी सम्मान निधि में भी इजाफा किया गया है। ये नॉन पैंशनर्स हैं। अब तक इन्हें जीवनयापन के लिए 8 हजार रुपए दिए जाते थे, लेकिन अब यह सम्मान निधि 7 हजार रुपए बढ़ाकर 15 हजार रुपए की गई है। गृहमंत्री बोले कि जीवनयापन के लिए 8 हजार रुपए की सम्मान निधि काफी नहीं थी, उनकी परेशानियों को देखते हुए सम्मान निधि की यह राशि बढ़ाई गई है।
जेलों में सजा काट रहे कैदियों की रिहाई पर भी की बात
यही नहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश की विभिन्न जेलों में सजा काट रहे कैदियों की रिहाई पर भी बात की। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 2023 को 182 बंदियों को सशर्त रिहाई दी जाएगी। नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि जिन बंदियों के विरुद्ध अपील लंबित है, उनकी अपील के निराकरण के बाद ही उन कैदियों को रिहाई दी जाएगी। वहीं जिन कैदियों का जुर्माना बकाया है, उन्हें 15 अगस्त से पहले जुर्माना भरना होगा, तभी वे रिहाई पर जा पाएंगे। गृहमंत्री ने कहा कि 15 गैर-आजीवन कारावास के बंदियों को भी सजा में छूट दी जाएगी।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अनुसूचित जाती और जन जाति वर्ग के सम्मान में कांग्रेस के कार्यों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी इस वर्ग के सम्मान के लिए सेवा भाव से कार्य करती है, जबकि कांग्रेस ये कार्य वोटो के लिए करती है, इसीलिए उसे हमारे कार्य दिखते ही नहीं। उन्होंने मीडिया से सवाल पूछा कि कांग्रेस को कभी हमारे किसी काम की तारीफ करते देखा है आपने। कभी नहीं ये काम वो कभी नहीं करेगी और न ही हमें उम्मीद है।