scriptगृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने MP के सहारा निवेशकों से की अपील, सहारा रिफंड पोर्टल पर केवल यही निवेशक कर सकते हैं एप्लाई | mp home minister How to Get Refund From Sahara Investment Amount Know How to apply for Sahara Investment Refund Money | Patrika News
भोपाल

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने MP के सहारा निवेशकों से की अपील, सहारा रिफंड पोर्टल पर केवल यही निवेशक कर सकते हैं एप्लाई

मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एमपी के सहारा निवेशकों से अपील की है कि वे सहारा के रिफंड पोर्टल पर एप्लाई करें। उनका पैसा उनके अकाउंट में पहुंच जाएगा। लेकिन…

भोपालJul 25, 2023 / 01:50 pm

Sanjana Kumar

mp_hm_narottam_mishra_said_about_sahara_investers_mp.jpg

मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एमपी के सहारा निवेशकों से अपील की है कि वे सहारा के रिफंड पोर्टल पर एप्लाई करें। उनका पैसा उनके अकाउंट में पहुंच जाएगा। लेकिन उन्होंने यह भी बताया कि यह आवेदन केवल वही निवेशक कर सकते हैं जिन लोगों के निवेश की अवधि पूरी हो चुकी है। वहीं जिन लोगों के निवेश की अवधि अभी पूरी नहीं हुई है उन्हें फिलहाल पैसा नहीं मिलेगा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8mrbu5

आपको बता दें कि पिछले दिनों ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सहारा निवेशकों के पैसे वापस लेने के लिए सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया था। इस रिफंड पोर्टल पर सहारा के वे निवेशक पैसा वापसी के लिए आवेदन कर सकते हैं जिनकी निवेश अवधि पूरी हो गई हो।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8mrbnn
इन नॉन पेंशनर्स की सम्मान निधि राशि बढ़ाई

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध में भाग लेने वाले एमपी के भूतपूर्व सैनिकों और उनकी सम्मान निधि में भी इजाफा किया गया है। ये नॉन पैंशनर्स हैं। अब तक इन्हें जीवनयापन के लिए 8 हजार रुपए दिए जाते थे, लेकिन अब यह सम्मान निधि 7 हजार रुपए बढ़ाकर 15 हजार रुपए की गई है। गृहमंत्री बोले कि जीवनयापन के लिए 8 हजार रुपए की सम्मान निधि काफी नहीं थी, उनकी परेशानियों को देखते हुए सम्मान निधि की यह राशि बढ़ाई गई है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8mrcaj

जेलों में सजा काट रहे कैदियों की रिहाई पर भी की बात

यही नहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश की विभिन्न जेलों में सजा काट रहे कैदियों की रिहाई पर भी बात की। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 2023 को 182 बंदियों को सशर्त रिहाई दी जाएगी। नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि जिन बंदियों के विरुद्ध अपील लंबित है, उनकी अपील के निराकरण के बाद ही उन कैदियों को रिहाई दी जाएगी। वहीं जिन कैदियों का जुर्माना बकाया है, उन्हें 15 अगस्त से पहले जुर्माना भरना होगा, तभी वे रिहाई पर जा पाएंगे। गृहमंत्री ने कहा कि 15 गैर-आजीवन कारावास के बंदियों को भी सजा में छूट दी जाएगी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8mrdex
कांग्रेस पर साधा निशाना

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अनुसूचित जाती और जन जाति वर्ग के सम्मान में कांग्रेस के कार्यों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी इस वर्ग के सम्मान के लिए सेवा भाव से कार्य करती है, जबकि कांग्रेस ये कार्य वोटो के लिए करती है, इसीलिए उसे हमारे कार्य दिखते ही नहीं। उन्होंने मीडिया से सवाल पूछा कि कांग्रेस को कभी हमारे किसी काम की तारीफ करते देखा है आपने। कभी नहीं ये काम वो कभी नहीं करेगी और न ही हमें उम्मीद है।

Hindi News / Bhopal / गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने MP के सहारा निवेशकों से की अपील, सहारा रिफंड पोर्टल पर केवल यही निवेशक कर सकते हैं एप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो