ये भी पढ़ें: प्रोपर्टी बेचने भोपाल पहुंची महिला के साथ मारपीट, जबरन किया रेप
जारी किया नया आदेश
लोक शिक्षण संचालनालय की तरफ से 23 नवंबर बुधवार को एक नया आदेश जारी किया गया है। ऑर्डर कॉपी में स्पष्ट किया गया है कि उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के लिए उम्मीदवारों के दस्तावेज सत्यापन की कार्रवाई 18 नवंबर 2022 तक निर्धारित थी। हालांकि इस दौरान कई अभ्यर्थी अनुपस्थित थे। अगर आप भी इस समय अनुपस्थित रहे हैं, तो आपके लिए यह सुनहार अवसर है।
दो दिन और बढ़ाए
ऐसे उम्मीद्वार जो किसी कारणवश दस्तावेज का सत्यापन करवाने से रह गए थे। उन्हें एक बार फिर मौका दिया जा रहा है। यह आपके लिए अंतिम अवसर है। इस नए आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अंतिम रूप से दस्तावेज सत्यापन के लिए अवधि को 25 नवंबर 2022 तक के लिए बढ़ाया गया है। उम्मीदवार निर्धारित केंद्र पर 25 नवंबर 2022 तक उपस्थित होकर अपने दस्तावेजों का सत्यापन करवा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: एक ही पटवारी को दो बार रिश्वत लेते पकड़ा, पढ़ें पूरा मामला
4075 पदों पर की जा रही है भर्ती
यहां आपको बता दें कि दस्तावेज सत्यापन नहीं कराने वाले उम्मीदवारों की उम्मीदवारी मान्य नहीं की जाएगी। दरअसल उच्च माध्यमिक शिक्षक के 4075 पदों पर भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन किया जा रहा है।