सरकारी दफ्तरों के बाहर शिकायत पेटी लगाने के सरकार के फैसले के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया है। जो आदेश जारी किया गया है उसमें लिखा गया है कि भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतों हेतू शिकायत पेटी की व्यवस्था प्रत्येक शासकीय कार्यालय में लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं। शासन के ध्यान में यह तथ्य आया है कि कतिपय विभाग प्रमुखों द्वारा उक्त निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही नहीं की गई है। उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।
यह भी पढ़ें
एमपी में 4 दिन बाद इस विधायक की जा सकती है विधायकी, गर्माई सियासत
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचारियों पर एक्शन के लिए शिकायत पेटी लगाई जा रही है। इससे पहले साल 2011 में भी तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद शिकायत पेटी लगाई गईं थीं। अब सरकार के आदेश के बाद प्रदेश के सभी विभाग और कलेक्टर कार्यालय में शिकायत पेटी लगाई जाएंगी।