भोपाल

Ladli Behna Yojana: नए साल में लाड़ली बहनों की लॉटरी, सरकार ने की बड़ी तैयारी

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने अनुपूरक बजट में 465 करोड़ रूपए की राशि का प्रावधान किया…।

भोपालDec 18, 2024 / 09:23 pm

Shailendra Sharma

Ladli Behna Yojana: नए साल में मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनाओं की झोली खुशियों से भर सकती है। प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़ी तैयारी की है और आने वाले महीनों में वो लाड़ली बहनों को बड़ी सौगात दे सकती है। प्रदेश सरकार ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पेश हुए अनुपूरक बजट में लाड़ली बहना योजना के लिए खास बंदोबस्त किया है और लाड़ली बहना योजना के लिए बजट में 465 करोड़ रूपए की राशि का प्रावधान किया है।

लाड़ली बहना योजना को लेकर सरकार की तैयारी

मध्यप्रदेश सरकार ने बुधवार को मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में 2024-2025 के लिए अनुपूरक बजट पेश किया है। 22 हजार 4 सौ 60 करोड़ का जो अनुपूरक बजट पेश किया है उसमें लाड़ली बहना योजना का खास ध्यान रखते हुए इसके लिए 465 करोड़ की राशि का प्रावधान किया है। ताकि लाड़ली बहना योजना के बजट में किसी तरह की कमी न आए। इस दौरान वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि जो लोग कहते थे कि लाड़ली बहना योजना बंद हो जाएगी, वो ये जान लें कि सरकार अपने दिए गए हर वचन के लिए वचनबद्ध है।

यह भी पढ़ें

एमपी का ये है हाल..लापता बेटी के मजबूर पिता से सब इंस्पेक्टर ने मांगे 10 हजार



नए साल में लाड़ली बहना की लॉटरी!

सरकार ने अब जब लाड़ली बहना योजना के लिए अतिरिक्त बजट का इंतजाम किया है तो ये संभावना जताई जा रही है कि नए साल में सरकार लाड़ली बहनों को बड़ी सौगात दे सकती है और लाड़ली बहना योजना की किस्त में भी इजाफा किया जा सकता है। हालांकि अभी इसके बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। यहां ये भी बता दें कि प्रदेश की 1.28 करोड़ महिलाओं को हर महीने प्रदेश सरकार 1250 रूपए लाड़ली बहना योजना के तहत देती है और बीते एक साल में लाड़ली बहनों के खाते में 19 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें

एमपी की इस तहसील को जिला बनाने की मांग तेज, बदलेगा जिले का नक्शा


Hindi News / Bhopal / Ladli Behna Yojana: नए साल में लाड़ली बहनों की लॉटरी, सरकार ने की बड़ी तैयारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.