अप्रैल के महीने से मिलेगा 31% महंगाई भत्ता
जन्मदिन के मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात देते हुए कहा कि कोरोना काल के कारण सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा नहीं कर पाई थी लेकिन अब कर्मचारियों के भत्ते में 11 प्रतिशत का इजाफा करने का फैसला लिया गया है जिसके बाद प्रदेश के कर्मचारियों को 1 अप्रैल से केन्द्र सरकार के बराबर महंगाई भत्ता दिया जाएगा।
रेल यात्री ध्यान दें..इन तारीखों को निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें
जानिए किस श्रेणी के कर्मचारी को होगा कितना फायदा
तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी ने पत्रिका से बातचीत में बताया कि प्रदेश सरकार के कर्मचारी लंबे समय से केन्द्र सरकार के बराबर महंगाई भत्ते की मांग कर रहे थे, जिसे अब सरकार ने पूरा कर दिया है और इसके लिए हम सरकार के आभारी हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि महंगाई भत्ते में हुए इजाफे के बात विभिन्न श्रेणी के कर्मचारियों के वेतनमान में 1500 से लेकर 20000 रुपए तक का इजाफा होगा। जो निम्नानुसार है..
सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, अब 10 मार्च तक होगी खरीदी
– चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद सैलरी में 1400-1600 रुपए महीने का फायदा मिलेगा।
– तृतीय श्रेणी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद सैलरी में 1900-3000 रुपए महीने का फायदा मिलेगा।
– द्वितीय श्रेणी अधिकारियों को महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद सैलरी में 6000-8000 रुपए महीने का फायदा मिलेगा।
– प्रथम श्रेणी अधिकारियों को महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद सैलरी में 19000-20000 रुपए महीने का फायदा मिलेगा।
देखें वीडियो-