सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कहा कि उज्जैन में भगवान कृष्ण ने शिक्षा हासिल की है। जानापाव में भगवान परशुराम ने उन्हें सुदर्शन चक्र दिया। धार के पास अमझेरा में भगवान का रुक्मिणी हरण को लेकर युद्ध हुआ। ऐसे स्थलों को सरकार पर्यटन स्थल बनाने जा रही है। सीएम ने आगे कहा कि श्री कृष्ण पथ मार्ग को लेकर बैठक हुई है। संस्कृति विभाग को निर्देश दिए हैं कि भगवान कृष्ण के लीला स्थलों को चिन्हित करें और उनको विकसित करें।
राम वन गमन पथ का विकास कार्य शुरू होगा
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ये भी बताया कि राम वन गमन पथ को लेकर अदिकारियों से विस्तार से चर्चा की गई है। इस पथ के लिए धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है। साथ ही चित्रकूट धाम जहां 11 साल भगवान ने गुजारे, वहां प्राधिकरण के चार्ज कलेक्टर को लेने के निर्देश दिए हैं। यहां पर एकीकृत योजना बनाते हुए तुरंत विकास का काम शुरु कर दिया है। उन्होंने भगवान राम के अयोध्या के साथ ही चित्रकूट धाम के भी दर्शन करने का जनता से आह्वान किया। यह भी पढ़ें- सावधान! अब से किसी को भीख दी तो आप पर होगा सख्त एक्शन, बड़ा आदेश जारी