scriptगोबर खरीदेगी एमपी सरकार, इससे खाद सहित अन्य उत्पाद बनाने पर विचार | MP government will buy cow dung | Patrika News
भोपाल

गोबर खरीदेगी एमपी सरकार, इससे खाद सहित अन्य उत्पाद बनाने पर विचार

गौकाष्ट का अधिक से अधिक उपयोग पर फोकस

भोपालNov 14, 2021 / 11:37 pm

दीपेश अवस्थी

गोबर खरीदेगी एमपी सरकार, इससे खाद सहित अन्य उत्पाद बनाने पर विचार

गोबर खरीदेगी एमपी सरकार, इससे खाद सहित अन्य उत्पाद बनाने पर विचार

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में पशु उत्पादों के बेहतर उपयोग के लिए अलख जगाने का निरंतर प्रयास हो रहा है। हम चाहें तो अपनी अर्थ व्यवस्था को इन गतिविधियों से सुदृढ़ कर सकते हैं और देश को भी आर्थिक रूप से सम्पन्न बना सकते हैं। प्रदेश सरकार अब गाय का गोबर खरीदने ओर उससे खाद व अन्य उत्पाद बनाने की दिशा में काम कर रही है। गौमूत्र और गोबर से खाद, कीटनाशक, दवाएं और अन्य सामान सहित कई उत्पाद इन दिनों बनाए जा रहे हैं।
भोपाल में आयोजित पशु चिकित्सकों के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं कि प्रदेश के शमशान घाट में लकड़ी न जले, गोबर से बनाई गई गौकाष्ट का उपयोग हो। इस दिशा में भी काम हो रहा है। कृषि और पशुपालन का चोली दामन का साथ है। पशुपालन से आर्थिक स्थिति बेहतर की जा सकती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गौ अभ्यारण्य और आश्रय स्थल विकसित किए हैं, लेकिन बेहतर कामकाज के लिए उन्हें समाज की भागीदारी की आवश्यकता है। राज्य सरकार द्वारा गौ-पालन को प्रोत्साहित करने के लिए श्रेष्ठ गाय रखने वाले को गौपालन पुरस्कार भी दिया जाता है। पशुओं के इलाज की भी बेहतर से बेहतर व्यवस्था और एम्बूलेंस सेवा भी शुरू की गई है।

Hindi News / Bhopal / गोबर खरीदेगी एमपी सरकार, इससे खाद सहित अन्य उत्पाद बनाने पर विचार

ट्रेंडिंग वीडियो