प्राइमरी स्कूलों में करीब तीस हजार शिक्षकों की कमी है। अभी अतिथि शिक्षक इसे पूरा कर रहे हैं। इस कमी को दूर करने स्थाई शिक्षक रखे जाने है। प्रोफेशनल एग्जामिनेशल बोर्ड इसके लिए 10 नवम्बर को पात्रता परीक्षा कराएगा। इस परीक्षा में हासिल अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी।
अतिथि शिक्षकों को भी परीक्षा पास करना जरूरी
स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) इसके आधार पर शिक्षकों का चयन करेगा। इस परीक्षा में अतिथि शिक्षकों को भी शामिल होना होगा। उसके बाद ही वे आरक्षण के हकदार होंगे। अतिथि शिक्षक संगठन के रमाकांत कुमार के मुताबिक इसमें वे डीएड करने वाले अतिथि शिक्षक ही आ पाएंगे। भर्ती के दौरान अनुभव के अंक मिलेंगे।15 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन
पात्रता परीक्षा में शामिल होने आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई। इसके लिए 15 अक्टूबर अंतिम तारीख है।कितने पदों पर होगी भर्ती
भर्ती कितने पदों पर होना है यह स्पष्ट नहीं है। पात्रता परीक्षा होने बाद संख्या तय की जाना है। लेकिन प्राइमरी स्कूलों में करीब 20 हजार शिक्षकों की कमी है। इसके आधार पर संख्या तय होगी।योग्यता पर पहले भी हो चुका है विवाद
इससे पहले बीएड डिग्री धारियों को भी प्रायमरी शिक्षक की नौकरी मिल चुकी है। जो पहले परीक्षाएं उसमें वर्ग तीन में डिप्लोमा और डिग्री दोनों को ही मान्य किया गया था। हालांकि इस पर विवाद की स्थिति है। अभी प्राइमरी स्कूलों में ऐसे कई शिक्षकों की नौकरी जाने का खतरा बना है जो डिग्री के आधार पर भर्ती हुए थे। ये भी पढ़ें: शाही लिबास पहन सिंधिया ने किया कुलदेवता पूजन, महान आर्यमन ने मांडरे माता में लगाई अर्जी ये भी पढ़ें: सरकारी कॉलेजों में बदलेगा पढ़ाई का पैटर्न, अब रिसर्च पर होगा फोकस