दरअसल मध्य प्रदेश सरकार हर महीने बुजुर्गों को 600 रुपये की पेंशन देती है। इंदिरा गांधी ओल्ड एज पेंशन स्कीम के तहत उन्हें ये राशि दी जा रही थी। लेकिन उनकी प्रोफाइल अपडेट हुई तो वो अपात्र घोषित हो गए। हालांकि, अब अगर वो पेंशन का लाभ लेना चाहते हैं तो उन्हें दोबारा आवेदन करना होगा। पात्र माने जाने पर उनकी पेंशन फिर से उनके खाते में डाली जाने लगेगी।
यह भी पढ़ें- डैम का पानी सूखने पर दिखी एक कार, अंदर से निकले देवर-भाभी के कंकाल, दोनों 4 महीने से थे लापता
आदेश जारी
सरकार ने ये पेंशन बंद करने के संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। आदेश में इन सभी बुजुर्गों को पेंशन के लिए अपात्र बताया है। आदेश में कहा गया है कि अगर इन सभी बुजुर्गों को ये पेंशन लेनी है तो उन्हें फिर से आवेदन करा होगा। साथ ही, वो खुद ही ये भी बताएं कि वे इस पेंशन के लिए पात्र हैं।प्रोफाइल अपडेट होते ही अपात्र घोषित हो गए बुजुर्ग
यह मामला सामाजिक न्याय विभाग के तहत आता है। इंदिरा गांधी ओल्ड एज पेंशन स्कीम से जुड़े हुए सभी बुजुर्गों के दस्तावेजों की जांच की गई थी। इस दौरान जिन बुजुर्गों के नाम, पते, उम्र और लिंग आधार कार्ड के डाटा से मेल काते नहीं मिले उन्हें इस योजना से बाहर किया गया है। इन बुजुर्गों की जैसे ही प्रोफाइल अपडेट हुई, वे स्कीम के लिए अपात्र घोषित गो गए। यह भी पढ़ें- शिव मंदिर में मास के टुकड़े मिलने से फैली सनसनी, इलाके में भारी पुलिसबल तैनात, CCTV में नजर आए 3 लोग