scriptमोहन सरकार को शराब कारोबारियों की चिंता, मंत्री जी ने बुलाई बैठक, अब ऐसे भरेगा एमपी का खजाना | MP government Finance Commercial Tax Minister Jagdish Devda meeting with liquor traders know why | Patrika News
भोपाल

मोहन सरकार को शराब कारोबारियों की चिंता, मंत्री जी ने बुलाई बैठक, अब ऐसे भरेगा एमपी का खजाना

MP Government: मध्य प्रदेश सरकार को अपना खजाना भरने के लिए अब नशे का कारोबार भी मुफीद लग रहा है। शराब कारोबारियों की चिंता इतनी कि अब वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवड़ा ने शराब कारोबारियों की बैठक आयोजित की है…

भोपालOct 21, 2024 / 10:11 am

Sanjana Kumar

MP News
MP government: सरकार को अपना खजाना भरने के लिए अब नशे का कारोबार भी मुफीद लग रहा है। शराब कारोबारियों की चिंता की जा रही है। वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवड़ा ने शराब कारोबारियों की बैठक बुलाई है। बैठक में उनसे पूछा जाएगा कि व्यवसाय करने में कोई दिश्कत तो नहीं है। सुझाव भी लिए जाएंगे। शराब से आम लोगों को श्या दिश्कतें हैं, इसकी चर्चा या सुझाव लेने का प्रस्ताव मंत्री के एजेंडे में नहीं है।
दरअसल, आबकारी विभाग के उपायुश्त संदीप शर्मा के जारी पत्र में 21 अक्टूबर को शराब कारोबारियों के साथ बैठक का जिक्र है। विभाग के सभी उपायुक्तों को लिखे पत्र में कहा है, 2025-26 के लिए नई आबकारी नीति, व्यवस्था निर्धारण के संबंध में बार लाइसेंसियों की समस्याएं जानने के लिए बैठक बुलाई है। अध्यक्षता मंत्री देवड़ा करेंगे। कारोबारियों से सुझाव लिए जाएंगे। बैठक भोपाल के पर्यावरण परिसर स्थित एप्को में दोपहर 12.30 बजे होगी।

ड्रग माफिया से रिश्ते पर भी घिरे थे डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा

डिप्टी सीएम देवड़ा हाल ही में ड्रग माफिया से रिश्ते के कारण चर्चा में रहे। भोपाल में एमडी ड्रग के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ होने पर प्रदेश की किरकिरी हुई। ड्रग सप्लायर के साथ देवड़ा का फोटो सामने आया। इस पर भी सवाल उठे।

सवालों में घिरी बैठक

शराब कारोबारियों के साथ बैठक और उनसे ही लिए जाने वाले सुझाव पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जानकारों का कहना है, सरकार को आम लोगों से भी राय लेनी चाहिए, क्योंकि शराब से सबसे ज्यादा वे ही परेशान होते हैं।

आयुक्त ने माना राजस्व वृद्धि के प्रयास

पढ़ें पत्रिका के साथ अभिजीत अग्रवाल, आयुक्त, आबकारी की सीधी बातचीत

पत्रिका: वाणिज्यिक कर मंत्री ने शराब कारोबारियों की बैठक बुलाई है?

मंत्री ने नहीं बुलाई, अध्यक्षता वाणिज्यिक कर मंत्री करेंगे।
पत्रिका- ऐसी •या जरूरत पड़ी कि शराब कारोबारियों से मंत्री चर्चा कर रहे हैं?

नई शराब नीति बनानी है, इसलिए कारोबार में दिकत जानने का प्रयास है। नीति मामले में सुझाव लेंगे। राजस्व वृद्धि का भी प्रयास है।
पत्रिका: क्•या इसी तरह बैठक कर आम लोगों से भी सुझाव लेंगे?

ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।

पत्रिका: शराब कारोबारियों के साथ बैठक कर नई परंपरा शुरू की जा रही है?
पहले भी बैठक होती रही है। इस कारोबार से जुड़े व्यावसायियों के सुझाव लिए जाते रहे हैं।

ये भी पढे़ं: MP को मिला 6वां एयरपोर्ट, इस शहर के लिए 999 रुपए में कर सकेंगे हवाई सफर

Hindi News / Bhopal / मोहन सरकार को शराब कारोबारियों की चिंता, मंत्री जी ने बुलाई बैठक, अब ऐसे भरेगा एमपी का खजाना

ट्रेंडिंग वीडियो