भोपाल

एमपी में डीए-पेंशन सहित 46 मांगों को लेकर कर्मचारी करेंगे बड़ा आंदोलन

MP Government Employees: मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारी और अधिकारी एक बार फिर से आंदोलन करने की तैयारी में हैं।

भोपालJan 13, 2025 / 08:11 pm

Himanshu Singh

MP Government Employees: मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारी और अधिकारी एक बार फिर से आंदोलन के मूड में आ चुके हैं। डीए-पेंशन सहित कई अन्य मांगों को लेकर कर्मचारी एकजुट होने जा रहे हैं। कर्मचारियों ने अपने अधिकारों के लिए एक महीने तक सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की तैयारी कर चुके हैं। इसकी शुरुआत 16 जनवरी से होने जा रही है।

इन मांगों को लेकर होगा प्रदर्शन


कर्मचारियों द्वारा डीए, ओपीएस, लिपिकों को समान ग्रेड पे, सीधी भर्ती, क्रमोन्नति, सातवें वेतनमान सहित कई अन्य 46 मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे। कर्मचारियों की ओर से इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई। जिला, संभाग और राजधानी भोपाल में मांगों को पूरा करने के लिए प्रदर्शन किया जाएगा। इसकी शुरुआत 16 जनवरी होगी और समापन 16 फरवरी को किया जाएगा।

मांगों पर नहीं हुआ अमल तो 16 फरवरी को होगा आंदोलन


कर्मचारियों द्वारा 7 फरवरी को सभी जिलों में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही राजधानी भोपाल स्थित सतपुड़ा भवन के सामने सांकेतिक प्रदर्शन किया जाएगा। सरकारी कर्मचारियों की लंबित मांगों पर अमल नहीं किया गया तो 16 फरवरी को ब्लॉक, जिला और संभागस्तर पर आंदोलन होगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / एमपी में डीए-पेंशन सहित 46 मांगों को लेकर कर्मचारी करेंगे बड़ा आंदोलन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.