इस तरह की स्कीम फिलहाल पड़ोसी राज्यों उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान की सरकार दे रही है। इस स्कीम के तहत नियमित, संविदा, शिक्षक संवर्ग, सेवानिवृत्त कर्मचारी, नगर सैनिक, कार्यभारित, राज्य की स्वशासी संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आशा एवं ऊषा कार्यकर्ता, आशा सुपरवाइजर और कोटवार कार्यकर्ता शामिल होंगे।