भोपाल

एमपी में एक और दिन की छुट्टी मिली, सरकार ने 13 नवम्बर को घोषित किया अवकाश

MP government holiday मध्यप्रदेश में एक और दिन की सरकारी छुट्टी मिली है। राज्य सरकार ने 13 नवम्बर को अवकाश घोषित किया है।

भोपालOct 31, 2024 / 12:07 pm

deepak deewan

MP government holiday

मध्यप्रदेश में एक और दिन की सरकारी छुट्टी मिली है। राज्य सरकार ने 13 नवम्बर को अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश प्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर और सीहोर जिले के बुधनी में विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान के लिए घोषित किए गए हैं। मतदान दिवस पर इन ​दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में अवकाश रहेगा। बुधवार को दोनों विधानसभाओं में नाम निर्देशन पत्रों की वापसी की प्रक्रिया पूरी हुई। विजयपुर विधानसभा में अब 11 अभ्यर्थी और बुधनी विधानसभा में कुल 20 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में बचे हैं।
एमपी के श्योपुर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रंमाक 02 -विजयपुर और सीहोर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 156 – बुधनी में 13 नवम्बर यानि बुधवार को सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश घोषित कर दिया है। इन दोनों जगहों पर विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान के दिन का अवकाश दिया गया है। विजयपुर और बुधनी विधानसभाओं में उपचुनाव के लिए 13 नवम्बर को मतदान होगा। मतगणना 23 नवम्बर को होगी।
यह भी पढ़ें : एमपी में डीए के बाद सेवानिवृत्ति की उम्र भी बढ़ाई, सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान

विधानसभा उप निर्वाचन के तय कार्यक्रम अनुसार दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्रों की वापसी की प्रक्रिया बुधवार को पूरी हुई। नाम निर्देशन पत्र वापस लेने के अंतिम दिन विजयपुर में 1 और बुधनी में 3 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने बताया कि अब विजयपुर में 11 और बुधनी में 20 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों के शपथ पत्र सहित तमाम जानकारियां भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की लिंक https://affidavit.eci.gov.in/ पर देखी जा सकती हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह के अनुसार दोनों ही विधानसभाओं में 13 नवम्बर को होनेवाले मतदान की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। विधानसभा उपचुनावों की मतगणना एक साथ 23 नवम्बर को होगी।

Hindi News / Bhopal / एमपी में एक और दिन की छुट्टी मिली, सरकार ने 13 नवम्बर को घोषित किया अवकाश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.