मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में इसका प्रस्ताव रखा जाएगा। इसमें केंद्र सरकार की तर्ज पर डीए 12 फीसदी करना तय किया गया है। केंद्र सरकार ने 3 फीसदी डीए एक जनवरी 2019 से बढ़ाया है, इसलिए मध्यप्रदेश में भी एक जनवरी 2019 से मिलेगा। कर्मचारी केंद्र सरकार के डीए बढ़ाने के बाद से ही इसकी मांग कर रहे थे।
राज्य सरकार ने लोकसभा चुनाव के ऐन पहले भी कर्मचारियों को 2 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने के आदेश जारी किए थे। तब कुल भत्ता नौ फीसदी हो गया था। तब डीए 1 जुलाई 2018 से बढ़ाकर जुलाई से फरवरी 2019 तक का एरियर भविष्य निधि खाते में जमा करा दिया था। इसी बीच केंद्र ने तीन फीसदी डीए और बढ़ा दिया, जिसके बाद मध्यप्रदेश में भी इसकी मांग उठाई गई।
हीरा खदान नीलामी का प्रस्ताव
कैबिनेट में छतरपुर की हीरा खदान की नीलामी का प्रस्ताव भी आएगा। इसमें ई-ऑक्शन के जरिए नीलामी होना है। छतरपुर की बकस्वाहा स्थित इस खदान को रियो टिंटो ने लिया था। बाद में उसने इसे छोड़ दिया था। इसके बाद अब सरकार ने इसे नए सिरे से नीलाम करने की तैयारी की है। इसकी मंजूरी के लिए प्रस्ताव कैबिनेट में आएगा।
आंखफोड़वा कांड में सजा
श्योपुर के जिला अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने पहुंचे मरीजों के अंधे होने के मामले में दोषी डॉक्टर पर कार्रवाई का प्रस्ताव भी आएगा। आंखफोड़वा कांड के नाम से चर्चित इस मामले में जनवरी 2016 में 66 मरीजों में से 17 मरीज मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद अंधे हो गए थे। इसमें डॉ. एके तिवारी पर कार्रवाई का प्रस्ताव अब कैबिनेट में आएगा। इसके अलावा विभिन्न कर्मचारियों की पेंशन रोकने सहित अन्य कार्रवाई संबंधित प्रस्ताव भी रखे जाएंगे।