एचएमपीवी वायरस को लेकर कर्नाटक, गुजरात और राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने अधिकारियों को एचएमपीवी वायरस की स्थिति पर गहन निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मेडिकल कॉलेजों में पे-प्रोटेक्शन से संबंधित प्रस्ताव को तैयार कर कैबिनेट अनुमोदन के लिए शीघ्र प्रस्तुत करने को कहा है। स्वास्थ मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि एचएमपीवी वायरस की मौजूदा स्थिति पर विशेष ध्यान रखना होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुरूप सतत निगरानी रखने और आवश्यक स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की तैयारी रखना होगी।
यह भी पढ़ें- MP Top News Live : एमपी को 66 मेडिकल मोबाइल यूनिट की मिलेगी सौगात, यूनियन कार्बाइड केस में हाईकोर्ट को जवाब देगी सरकार, पढ़े सभी बड़ी खबरें एकसाथ
भारत में दो संक्रमितों की हुई पुष्टि
दरअसल, सरकार ने चीन वाले एचएमपीवी वायरस की भारत में अबतक दो मामलों की पुष्टि की है। मिली जानकारी के अनुसार, सबसे पहला मामला बेंगलुरु के एक अस्पताल में सामने आया है। यहां एक 3 महीने की बच्ची और दूसरा 8 महीने का बच्चा वायरस से संक्रमित पाया गया है। खास बात ये है कि दोनों ही मामलों में कोई इंटरनेशनल ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है। यह भी पढ़ें- महाकुंभ के लिए यात्रियों को बड़ी सौगात, भोपाल से प्रयागराज के लिए सीधी उड़ान इस तारीख से!