सदस्यता बहाली पर भी किया तंज मंत्री विजय शाह ने राहुल गांधी की सदस्यता बहाली के सवाल पर कहा कि जो हम पर आरोप लगाते थे कि फैसला आने के दो दिन में राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता समाप्त कर दी गई। लेकिन उन्हें अब नहीं दिख रहा कि कोर्ट का निर्णय आने के बाद उसी तेजी से सदस्यता बहाली, आवास आवंटन और लोकसभा में प्रवेश करवाने में भी हमारी सरकार ने कोई देरी नहीं की।
राहुल गांधी मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के बारे में बोल रहे थेे। भाषण खत्म कर वे जब जाने लगे तो, उन्होंने लोकसभा में अपनी सीट से फ्लाइंग किस किया। बाद में केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद स्मृति ईरानी जब अपना भाषण शुरू करने उठीं तो उन्होने राहुल गांधी के इस इशारे को मुद्दा बनाकर उठाया। इसके बाद से ही राहुल गांधी लगातार भाजपा के निशाने पर बने हुए हैं।
एनडीए की महिला सांसदों ने भी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी के प्रति अनुचित इशारे करने और सदन में अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। वहीं राहुल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।