Mahakal Mandir Ujjain महाकाल मंदिर में उमड़ी भीड़, बाबा के दर्शन के लिए किया ये बदलाव
इस बीच बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए प्रदेश के जिन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है उनमें वे सात जिले भी शामिल हैं जहां मूसलाधार बारिश के बाद नदियों में उफान आने से बाढ़ का कहर बरपा था. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक गुना, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर,श्योपुर, भिंड और विदिशा जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
MP Flood Live बाढ़ पीड़ितों के लिए कलेक्टर, सीईओ जनता से मांग रहे मदद
गत दिनों में इन्हीं जिलों में बारिश के कारण बाढ़ के रूप में आफत आई थी। इन सात जिलों के साथ ही अन्य जिलों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि इन जिलों की सभी प्रमुख नदियों सिंध, चंबल, पार्वती, कूनो और क्वारी आदि में अब पानी खतरे के निशान से बहुत नीचे जा चुका है. दतिया जिले में रविवार को एक बार फिर बाढ़ का खतरा दिखाई देने लगा था. शिवपुरी के डैम से पानी छोड़े जाने के बाद सिंध नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा था.