रफ्तार के मामले में वंदे भारत का पिकअप बुलेट ट्रेन को टक्कर देता है। वंदे भारत 52 सेकंड में 100 की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी हाई स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघंटा है लेकिन भोपाल से दिल्ली के बीच यह 92 किमी की स्पीड से दौड़ेगी। 694 किलोमीटर का सफर यह महज 7 घंटे 45 मिनट में तय करेगी। ट्रेन को ऐसे डिजाइन किया गया है कि स्पीड और रनिंग टाइम कंट्रोल किया जा सके। इसके फ्रंट को एयरो डायनामिक शेप दिया गया है ताकि तेज गति पर चलने से इप पर हवा का दबाव ना पड़े। इससे ट्रेन के रनिंग टाइम में 10 से 15 सेकंड की बचत होती है।
नल से लेकर हैंड ड्रायर तक सब सेंसर युक्त, गर्भवती महिलाओं और दिव्यांगों के लिए सुविधा-वंदे भारत ट्रेन के हर कोच में लग्जरी बायो वैक्यूम टॉयलेट बने हुए हैं। ये ऐसा टॉयलेट होता है जिसमें बैक्टीरिया के जरिए मल को पानी और गैस में बदल दिया जाता है। टॉयलेट के गेट भी ऑटोमैटिक हैं। नल से लेकर हैंड ड्रायर तक सब सेंसर युक्त हैं।
जिस दिशा में ट्रेन दौड़ेगी उसी दिशा में आप सीट भी घुमा सकेंगे
कोच में सीट विस्टा डोम कोच की तरह होंगे। इस आरामदायक सीट को आप अपने सीटिंग अरेंजमेंट के हिसाब से एडजस्ट कर पाएंगे। जिस दिशा में ट्रेन दौड़ेगी उसी दिशा में आप सीट भी घुमा सकेंगे। ये सीट 180 डिग्री तक घूम जाती है।
कोच में सीट विस्टा डोम कोच की तरह होंगे। इस आरामदायक सीट को आप अपने सीटिंग अरेंजमेंट के हिसाब से एडजस्ट कर पाएंगे। जिस दिशा में ट्रेन दौड़ेगी उसी दिशा में आप सीट भी घुमा सकेंगे। ये सीट 180 डिग्री तक घूम जाती है।