कॉरिडोर के काम की गति और स्थिति देखने मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ लोक निर्माण विभाग सेतु से जावेद शकील, नगर निवेशक अनूप गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त यातायात बसंत कौल, एसीपी देवेंद्र यादव, एसडीओ रवि शुक्ला ने निरीक्षण किया।
स्लैब बिछेगी तो गांधी नगर से डायवर्ट होंगी बसें
सिक्सलेन डबल डेकर एलिवेटेड के स्लैब डाले जाने तक इंदौर भोपाल सहित अन्य शहरों को जाने वाली बसों को गांधीनगर होते हुए भोपाल बायपास से डाइवर्ट किया जाएगा। मंगलवार को निरीक्षण के दौरान इसपर चर्चा हुई। इसकी योजना तैयार की जाएगी। भारी वाहनों को भी भोपाल बाइपास से डाइवर्ट किया जाएगा, जिससे नागरिकों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी। ये भी पढ़ें: मुरैना में बनेगा मोरक्को जैसा सोलर प्लस स्टोरेज पावर प्लांट, 4000 करोड़ से होगा तैयार ये भी पढ़ें: नदी के पार था ससुराल, मायके में पत्नी, बोली- पुल बनेगा तभी लौटूंगी