भोपाल

306 करोड़ से बन रहा एमपी का पहला एलिवेटेड कॉरिडोर, 18 महीने में हो जाएगा कम्प्लीट

लालघाटी के लाऊखेड़ी स्थित पंप हाउस से सीहोर नाका तक बनेगा तीन किलोमीटर लंबा और 9 मीटर ऊंचा एलिवेटेड कॉरिडॉर, दिन-रात चलेगा काम, 18 महीने में होगा तैयार…

भोपालNov 06, 2024 / 11:21 am

Sanjana Kumar

भोपाल के लाऊखेड़ी से सीहोर नाका तक 3 किमी लंबा और जमीन से 9 मीटर ऊंचा एलिवेटेड कॉरिडॉर हो रहा तैयार..

MP First Elevated Corridor under Construction: लालघाटी के पास लाऊखेड़ी पंप हाउस से सीहोर नाका तक तीन किमी लंबे सिक्सलेन एलिवेटेड कॉरिडोर (Six Lane Elevated Corridor) में 28 पीयर की नींव तैयार हो गई है। ये मध्य प्रदेश का पहला एलिवेटेड कॉरिडोर है। अगले दो माह में करीब 50 पीयर तैयार हो जाएंगे। 306 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला कॉरिडोर जमीन से नौ मीटर की ऊंचाई पर है। विभागीय समय सीमा 33 माह है, लेकिन इसे दिन रात काम कर 18 महीने में तैयार करने का दावा किया जा रहा है।
कॉरिडोर के काम की गति और स्थिति देखने मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ लोक निर्माण विभाग सेतु से जावेद शकील, नगर निवेशक अनूप गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त यातायात बसंत कौल, एसीपी देवेंद्र यादव, एसडीओ रवि शुक्ला ने निरीक्षण किया।

स्लैब बिछेगी तो गांधी नगर से डायवर्ट होंगी बसें

सिक्सलेन डबल डेकर एलिवेटेड के स्लैब डाले जाने तक इंदौर भोपाल सहित अन्य शहरों को जाने वाली बसों को गांधीनगर होते हुए भोपाल बायपास से डाइवर्ट किया जाएगा। मंगलवार को निरीक्षण के दौरान इसपर चर्चा हुई। इसकी योजना तैयार की जाएगी। भारी वाहनों को भी भोपाल बाइपास से डाइवर्ट किया जाएगा, जिससे नागरिकों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी।
ये भी पढ़ें: मुरैना में बनेगा मोरक्को जैसा सोलर प्लस स्टोरेज पावर प्लांट, 4000 करोड़ से होगा तैयार

ये भी पढ़ें: नदी के पार था ससुराल, मायके में पत्नी, बोली- पुल बनेगा तभी लौटूंगी


संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / 306 करोड़ से बन रहा एमपी का पहला एलिवेटेड कॉरिडोर, 18 महीने में हो जाएगा कम्प्लीट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.