भोपाल

MP Fire : भोपाल-इंदौर के 30 इलाकों में आग, मल्टी में खड़ी गाड़ियां खाक, डबरा मंडी में आगजनी, नर्मदापुरम और रतलाम में भी भारी नुकसान

MP Fire : राजधानी भोपाल, इंदौर के साथ डबरा मंडी में आग लगने से लाखों का नुक्सान हुआ। वहीं, भिंड, नर्मदापुरम और रतलाम में भी आगजनी की घटनाओं से लाखों का नुकसान हुआ है।

भोपालNov 01, 2024 / 01:27 pm

Faiz

MP Fire : एक तरफ जहां मध्य प्रदेश ने दिवाली पर आतिशबाजी कर जमकर जश्न मनाया तो वहीं, दूसरी तरफ राज्य की राजधानी भोपाल और इंदौर समेत प्रदेश के अधिकतर जिलों भीषण आगजनी की घटनाएं भी सामने आई हैं। मिली जानकारी के अनुसार, भोपाल और इंदौर के अलग-अलग इलाकों में 30 से ज्यादा स्थानों पर हुई आगजनी की घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। वहीं, भोपाल की एक मल्टी में खड़ी गाड़ियों में चिंगारी भड़कने के चलते लगी आग ने 4 गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। जबतक आग पर काबू पाया गया, तबतक सभी वाहन जलकर खाक हो चुके थे।
वहीं, डबरा की थोक फल और सब्जी की मंडी में आग लगने से लाखों का नुक्सान हुआ है। इसके अलावा, प्रदेश के भिंड, नर्मदापुरम और रतलाम से भी सामने आई आगजनी की घटनाओं में लाखों का नुकसान होने की आशंका जताई गई है। हालांकि, गनीमत ये रही कि इन सभी हादसों में अब तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें- भोपाल में एक ही रात में 15 जगह आग लगने से फीकी पड़ी दिवाली की रौनक

भोपाल की मल्टी में खड़ी गाड़ियां जलकर खाक

सबसे पहले बात राजधानी भोपाल की तो मिली जानकारी के अनुसार, सिर्फ शहर में ही 16 अलग-अलग स्थानों पर पटाखों के बारूद से आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। शहर में हुई आगजनी की इन घटनाओं में ही लाखों का नुकसान होने की आशंका जताई गई है। वहीं, शहर के ईदगाह हिल्स स्थित एक मल्टी की पार्किंग में खड़ी 4 गाड़ियां आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गईं। हालांकि, स्थानीय लोगों ने जबतक आग पर काबू पाया, तबतक सभी गाड़ियां पूरी तरह से जल चुकी थीं। बताया जा रहा है कि ये घटना देर रात 12 से 1 बजे घटी है। फिलहाल, शाहजहांनाबाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- गुना में 500 किसानों ने रोकी ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

डबरा की फल-सब्जी मंडी में भड़की आग

MP Fire
वहीं, ग्वालियर जिले के डबरा में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। शहर में स्थित थोक फल और सब्जी मंडी में आग लगी है। खास बात ये है कि ये भीषण आगजनी की घटना आतिशबाजी बाजार से चंद कदमों की दूरी पर घटी है। बताया जा रहा है कि, आग दिवाली पर सुबह करीब 4 बजे थोक फल विक्रेताओं की दुकान में आग लगी, जिसने देखते ही देखते भीषण रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आई फलों की दो दुकानें पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं। आगजनी में फलों के कार्टून, बारदाना के साथ एक स्कूटी जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गई है।
इस भीषण आगजनी में करीब 10 लाख रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आगजनी की इस घटना में थोक फल विक्रेता चंद्रभान सिसोदिया और अनिल साहू की दुकान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई है। चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी के दौरान स्थानीय प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। एक तरफ मंडी परिसर में ही अस्थाई आतिशबाजी बाजार संचालित किया गया तो वहीं, दूसरी तरफ आतिशबाजी बाजार के पास पहले से फायर ब्रिगेड की एक भी गाड़ी मौजूद नहीं थी।
यह भी पढ़ें- एमपी में ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी, जमीन विवाद में दिवाली पर पिता और दो बेटों की हत्या

इंदौर के गोदाम में लगी भीषण आग

MP Fire
बात करें आर्थिक नगरी इंदौर की तो यहां भी 15 से अधिक अलग-अलग इलाकों से आगजनी की घटना सामने आई है। सबसे पहले शहर के चंदन नगर इलाके में स्थित एक गोडाउन में भीषण आगजनी की सूचना सामने आई। इसके बाद चंदन नगर थाना इलाके से ही एक घर में भी भीषण आगजनी हुई। स्थानीय लोगों ने जैसे तैसे घर में फंसे लोगों को बाहर निकाला। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन गली पतली होने के कारण दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचने से पहले ही फंस गई। ऐसे में स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मामले को लेकर एएसआई अनिल कुमार का कहना है कि फरियादी मुकेश गौड़ आशियाना पैलेस के घर रात करीब 9 बजे आग लगने की सूचना दी। कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद टीम के साथ फायर वाहन लेकर घटना स्थल पर पहुंचे। कॉलोनी की तंग गली में फायर वाहन फंस गया। तत्काल टीम ने 400 मीटर पाइप बिछाकर आग बुझाने का काम शुरू किया। आग मकान की पहली मंजिल पर लगी थी। हालांकि, करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों के साथ दमकल दल की टीम ने आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में साढ़े 6 लाख मतदाताओं के नाम लिस्ट से हटाए गए, 7.47 लाख नाम जुड़े भी

रतलाम में कबाड़ा गोदाम में भीषण आग

MP Fire
बीती रात करीब 3 बजे रतलाम के बिरियाखेड़ी के रहवासी इलाके में स्थित एक कबाड़ा गोदाम में भी भीशण आगजनी की घटना हुई है। कबाड़ा गोदाम में आग लगने के बाद रहवासियों को पता चलते ही रहवासियों द्वारा पुलिस नगर निगम फायर स्टेशन पर सूचना दी गई। आग लाहगने के कुछ ही देर बाद पुलिस और फायर लारी पहुची ओर आग को काबू करने में जुटी। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 10 बजे तक 25 फायर ब्रिगेड गाड़ियां आग बुझाने का कार्य करती रहीं। फिलहाल, खबर लिखे जाने तक गोदाम से धुंआ उठता दिखाई दे रहा था।
यह भी पढ़ें- बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10वें हाथी की भी मौत, एमपी से दिल्ली तक हड़कंप, जांच में जुटी टीमें

पिपरिया की किराना दुकान में आग

MP Fire
इधर, दिवाली की रात नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में पुराना गल्ला बाजार में स्थित किराना व्यापारी सीताराम साहू की दुकान में आग लग गई। शिवानी किराना भंडार दुकान में भीषण आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर नगर पालिका की दमकल 2 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी लगते ही पिपरिया पुलिस मौके पर पहुंची थी। नगरपालिका के साथ स्थानीय दुकानदार भी आग बुझाते नजर आए।

Hindi News / Bhopal / MP Fire : भोपाल-इंदौर के 30 इलाकों में आग, मल्टी में खड़ी गाड़ियां खाक, डबरा मंडी में आगजनी, नर्मदापुरम और रतलाम में भी भारी नुकसान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.