भोपाल

MP Electricity: बिजली कंपनी की बड़ी तैयारी, मोबाइल ऐप से पता लगाएगी कौन कितनी खपा रहा बिजली

बिजली आपूर्ति और नियंत्रण स्मार्ट तरीके से किया, बिजली भी ऐप से नियंत्रित होगी

भोपालAug 20, 2024 / 01:19 pm

Sanjana Kumar

MP Electricity Company: आपके घर हर बिजली उपकरण की आपको रियल टाइम खपत (Real time consumption )पता चलेगा। बिजली कंपनी स्मार्ट मीटर (Smart Meter) लगाने के साथ ही आपके घर की पूरी बिजली मोबाइल ऐप (Mobile App) से संचालित करेगी।

IOT तकनीक से पता चलेगी घर में लगे हर उपकरण की खपत

इंटरनेट ऑफ थिंग्स यानी आइओटी (IOT) तकनीक से हर उपकरण बिजली की अपनी खपत को ऐप पर बताएगा। ऊर्जा विभाग के एसीएस मनु श्रीवास्तव का कहना है कि बिजली आपूर्ति और नियंत्रण स्मार्ट तरीके से किया जा रहा है। बिजली ऐप से नियंत्रित होगी।

ये देगी राहत

  • आइओटी से नियंत्रित खपत में पीक ऑवर्स में उपभोक्ता ज्यादा खपत वाले उपकरणों को बंद कर लोड बैलेंसिंग अपने स्तर पर कर सकता है।
  • बिजली की अनियमितता और खर्च का हिसाब मोबाइल ऐप से कर सकता है।
  • बिल ज्यादा आ रहा, इस तरह के सवालों के जवाब आसानी से मिल जाएंगे।
ये भी पढ़ें: MP Road Accident: एमपी में भीषण हादसा, बागेश्वर धाम जा रहे थे श्रद्धालु, 5 की मौत, 6 से ज्यादा घायल

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / MP Electricity: बिजली कंपनी की बड़ी तैयारी, मोबाइल ऐप से पता लगाएगी कौन कितनी खपा रहा बिजली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.