भोपाल

ज्योतिरादित्य सिंधिया व समर्थक मंत्रियों के खिलाफ भाजपा में खुली बगावत, संगठन ने साधी चुप्पी

सिंधिया पर सत्यनारायण सत्तन तो मंत्री राज्यवर्धन दत्तीगांव पर भंवर सिंह शेखावत ने बोला सीधा हमला…

भोपालMay 05, 2023 / 06:53 pm

Shailendra Sharma

भोपाल. चुनावी साल में क्या भाजपा में सबकुछ ठीक चल रहा है ये सवाल इसलिए क्योंकि जिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के आने के बाद मध्यप्रदेश में एक बार फिर भाजपा को सत्ता का सिंहासन मिला था अब उन्हीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ पार्टी में विरोध के सुर बुलंद हो रहे हैं। सिंधिया ही नहीं सिंधिया समर्थक मंत्री भाजपा के नेताओं को खटक रहे हैं जो कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे। हैरानी की बात ये है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता खुलकर सिंधिया व उनके समर्थक मंत्री पर हमला बोल रहे हैं और अभी तक संगठन खामोश है।

 

सिंधिया से सत्तन को ऐतराज
मध्यप्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में से एक सत्यनारायण सत्तन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सत्यनारायण सत्तन केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधते नजर आ रहे हैं। वो कह रहे हैं कि सिंधिया जी का कोई उपकार नहीं है, कटोरा लेकर अपनी थाली भर लेने का उपक्रम किया है, केवल दल बदलकर अपनी रीति-नीति का ही निर्वाह ही किया है, इतिहास इस बात की गवाही देता है, वे कुल मिलाकर अपने स्वार्थ के लिए आए हैं, उन्हें पता था कि मैं एक वजन दार परिवार का सदस्य हूं, जिसने भारतीय इतिहास में अपने खानदान को दर्ज किया है, और दर्ज करने के परिणाम स्वरूप इतना बड़ा नाम है, तो मुझे दल बदलने में कोई हानि नहीं होगी, इनके पिताजी ने भी दल बदला है, केवल एक मात्र राजमाता ऐसी आराध्य देवी थी जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी और भारतीय जनसंघ को संजीवनी प्रदान की, अब ये अपनी दादी की पार्टी में आ गए, अरे दादी की पार्टी में आए कि रपट के आ गए, इन्होंने कहा कि वहां सम्मान नहीं मिल रहा था, यहां मिल गया, सम्मान का मतलब फूल हार नहीं है, सम्मान का मतलब पद है, वो मिल गया। आपको बता दें कि ये भी चर्चाएं हैं कि सत्यनारायण सत्तन अपनी पार्टी से इस कदर नाराज हैं कि वो भाजपा छोड़ सकते हैं।

देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8kormm

सिंधिया के आने के बाद टूट रहे सिद्धांत- शेखावत
एक तरफ जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया पर सत्यनारायण सत्तन ने निशाना साधा है तो वहीं भाजपा के ही वरिष्ठ नेता भंवर सिंह शेखावत ने सिंधिया समर्थक मंत्री राज्यवर्धन दत्तीगांव पर खुलेआम आरोप लगाए हैं। शेखावत ने कहा है कि जब ज्योतिरादित्य सिंधिया व उनके समर्थक भाजपा में आए तो भाजपा में उनका हुआ, पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें जिताया लेकिन उसके बाद जो स्थिति बनी वो मन को पीड़ा देने वाली है। उनके आने के बाद हमारी पार्टी की जमीन खोखली हो गई हमारे सिद्धांत छूट गए। हमने कभी भाजपा के मंत्रियों पर इतने आरोप नहीं सुने जितने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ आए लोगों पर लग रहे हैं।

चुनाव व दिलचस्प पॉलिटिकल खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव पर शेखावत के आरोप
– बदनावर में दत्तीगांव ने खुलेआम लूट मचा रखी है।
– राज्यवर्धन सिंह सारी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं, खदानों पर कब्जा कर रहे हैं।
– राज्यवर्धन सिंह अवैध रूप से खनन करा रहे हैं, खुलेआम सट्टा-जुआ चला रहे हैं।


संगठन की चुप्पी से उठ रहे सवाल ?
ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थक मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा खुलेआम हमला बोले जाने और गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद भी पार्टी संगठन की ओर से इसे लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है। संगठन की चुप्पी से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं और इसे भाजपा की अंदरूनी कलह के रूप में भी देखा जा रहा है जो अब खुलकर सामने आ रही है। हैरानी की वजह ये भी है कि कुछ दिन पहले जब दिग्विजय सिंह और कांग्रेस नेताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा था तो पूरी भाजपा सिंधिया के समर्थन में खुलकर सामने आई थी लेकिन अब संगठन अभी तक खामोश है।

दीपक जोशी का कांग्रेस में जाना फाइनल
भाजपा के पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया है कि वो भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि केन्द्र सरकार से उन्हें सहयोग नहीं मिला है और वो शनिवार को 11 बजे भोपाल में कमलनाथ के सामने कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे यहां पढ़ें पूरी खबर- अटकलों पर विराम : दीपक जोशी ने कहा- ज्वाइन करूंगा कांग्रेस, भाजपा पर लगाए आरोप

deepak_joshi.jpg

भाजपा में फूट रहे बगावती सुर

मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा पार्टी में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं है…चुनावी साल में भाजपा को लग सकते हैं बड़े झटके..कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं ये नेता…खुलकर दिखा रहे हैं बगावती तेवर..पूर्व सीएम कमलनाथ कई बार दावा कर चुके हैं कि कई भाजपा नेता उनके संपर्क में हैं। वो कभी भी पाला बदल सकते हैं। MP में दल बदलः चुनाव से पहले कांग्रेस में जा सकते हैं यह भाजपा नेता, देखें List

Hindi News / Bhopal / ज्योतिरादित्य सिंधिया व समर्थक मंत्रियों के खिलाफ भाजपा में खुली बगावत, संगठन ने साधी चुप्पी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.