मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को जारी होने वाले हैं। इससे पहले 30 नवंबर को तमाम एक्जिट पोल सामने आए हैं जिनमें मध्यप्रदेश के साथ ही बाकी चार राज्यों छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना, मिजोरम के एक्जिट पोल जारी कर दिए गए हैं। विभिन्न एक्जिट पोल में कौन प्रदेश में किसकी सरकार बनते हुए दिखा रहा है ये हम आपको बता रहे हैं। कुछ एक्जिट पोल मध्यप्रदेश में भाजपा-कांग्रेस में टक्कर दिखा रहे हैं तो कुछ भाजपा की सरकार बनते बता रहे हैं जबकि कुछ एक्जिट पोल कांग्रेस के पक्ष में आए हैं। हालांकि आपको ये भी बता दें कि ये सिर्फ एक्जिट पोल हैं और सही चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को मतगणना के बाद ही सामने आ पाएंगे।
Hindi News / Bhopal / MP ELECTION 2023 : मध्यप्रदेश एक्जिट पोल, देखिए कौन किसे दे रहा कितनी सीट