भोपाल

mp election 2023 – कांग्रेसी विधायक मोरवाल पर FIR, हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को समझा रहे दिग्विजय

एमपी में बीजेपी और कांग्रेस में कुछ प्रत्याशियों का विरोध और तेज हो गया है। दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं का भोपाल में जमघट लग गया है और वे जोरदार हंगामा कर रहे हैं। कांग्रेस की करीब चार दर्जन विधानसभा सीटों पर घोषित प्रत्याशियों का विरोध दावेदार और उनके समर्थक कर रहे हैं। कई सीटों पर बीजेपी के दावेदार और समर्थक सीधी बगावत पर उतर आए हैं। इधर उज्जैन के बड़नगर के विधायक मुरली मोरवाल पर एफआइआर दर्ज कर ली गई है।

भोपालOct 23, 2023 / 02:47 pm

deepak deewan

कांग्रेस की करीब चार दर्जन विधानसभा सीटों पर घोषित प्रत्याशियों का विरोध

एमपी में बीजेपी और कांग्रेस में कुछ प्रत्याशियों का विरोध और तेज हो गया है। दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं का भोपाल में जमघट लग गया है और वे
जोरदार हंगामा कर रहे हैं। कांग्रेस की करीब चार दर्जन विधानसभा सीटों पर घोषित प्रत्याशियों का विरोध दावेदार और उनके समर्थक कर रहे हैं। कई सीटों पर बीजेपी के दावेदार और समर्थक सीधी बगावत पर उतर आए हैं। इधर उज्जैन के बड़नगर के विधायक मुरली मोरवाल पर एफआइआर दर्ज कर ली गई है।
बड़नगर के सीटिंग एमएलए मुरली मोरवाल की टिकट काट दी गई है। इसके विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ता रविवार को प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के बंगले पर विरोध दर्ज कराने आए थे। मोरवाल के साथ उनके समर्थकों ने यहां खूब हंगामा किया और एक कार्यकर्ता तो आत्महत्या पर उतारु हो गया। इसके बाद श्यामला हिल्स थाने में विधायक मुरली मोरवाल और उनके दर्जनों समर्थकों पर एफआइआर दर्ज कर ली गई।
विधानसभा की टिकट नहीं मिलने या टिकट कट जाने से गुस्साए दावेदार और उनके समर्थक भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने भी प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को शाजापुर जिले की शुजालपुर सीट के कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के बंगले का घेराव कर दिया। शुजालपुर से प्रत्याशी रामवीर सिंह का विरोध करते हुए कार्यकर्ता योगेंद्र सिंह बंटी बाना को टिकट की मांग करते हुए जोरदार नारेबाजी कर रहे हैं।
इधर नर्मदापुरम जिले की होशंगाबाद- इटारसी सीट के प्रत्याशी का भी विरोध करने कई कार्यकर्ता कमलनाथ के बंगले के सामने एकत्रित हो गए हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। होशंगाबाद इटारसी सीट से भाजपा से कांग्रेस में आए गिरिजाशंकर शर्मा को प्रत्याशी बनाने का विरोध किया जा रहा है। इस सीट से दावेदारी जता रहे चंद्रगोपाल मलैया के समर्थक शर्मा की टिकट काटकर पुराने कांग्रेसी को ही टिकट देने की मांग कर रहे हैं।
इस बीच कांग्रेस के राज्य सभा सांसद और पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह के बंगले पर भी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन चल रहा है। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता प्रत्याशियों का विरोध करते हुए अपने अपने दावेदारों को टिकट देने की मांग कर रहे हैं। दिग्विजयसिंह अब खुद दावेदारों को अलग अलग ले जाकर समझाइश देने में लग गए हैं।
कांग्रेस में इन सीटों पर प्रत्याशियों का विरोध

बड़नगर (उज्जैन), शुजालपुर और आलोट (रतलाम), दतिया, पिछोर (शिवपुरी), ग्वालियर, निवाड़ी, नागौद (सतना), रीवा, सिरमौर (रीवा), सेमरिया (रीवा), गोटेगांव (नरसिंहपुर), पिपरिया (नर्मदापुरम), होशंगाबाद (नर्मदापुरम), कुरवाई (विदिशा), बैरसिया (भोपाल), हुजूर (भोपाल), गोविंदपुरा (भोपाल,) नरसिंहगढ़, खातेगांव (देवास), नेपानगर (बुरहानपुर), बुरहानपुर, बदनावर (धार), रतलाम ग्रामीण, जावरा (रतलाम), जावद (नीमच), जौरा (मुरैना), डबरा (ग्वालियर), सेवढ़ा (दतिया), भांडेर (दतिया), सुरखी (सागर), नरयावली (सागर), खरगापुर (टीकमगढ़), बिजावर (छतरपुर), पवई (पन्ना), गुन्नौर (पन्ना), नागौद (सतना), त्योंथर (रीवा), हरदा, बुधनी (सीहोर), इंदौर 4, उज्जैन उत्तर।
यह भी पढ़ें -एमपी में चार दिन रहेगी छुट्टी, यहां जमा होंगे चुनावों के लिए नामांकन पत्र

Hindi News / Bhopal / mp election 2023 – कांग्रेसी विधायक मोरवाल पर FIR, हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को समझा रहे दिग्विजय

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.