भोपाल

DA Hike: सरकारी कर्चारियों की दिवाली होगी रोशन, इस दिन से 7% बढ़कर मिलेगा डीए !

MP DA Hike: आदेश दिए गए है कि सभी कर्मचारियों का वेतन 1 नवंबर की जगह 28 अक्टूबर को जारी कर दिया जाए…..

भोपालOct 22, 2024 / 11:58 am

Astha Awasthi

DA Hike

MP DA Hike: मध्यप्रदेश में राज्य सरकार के कर्मचारी केन्द्रीय कर्मचारियों की तुलना में 7 प्रतिशत डीए कम पा रहे हैं। उन्होंने केन्द्रीय कर्मचारियों के समान डीए देने के लिए राज्य सरकार पर दबाव बनाया है। राज्य कर्मचारी चाहते हैं कि सरकार उन्हें दीपावली गिट के तौर पर 7 प्रतिशत अतिरिक्त डीए दे, जिससे वे केन्द्रीय कर्मचारियों की बराबरी पर आकर खड़े हो सकें।
केन्द्र ने हाल ही में अपने कर्मचारियों का 3 प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता बढ़ाया है। इससे केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत हो गया है, जबकि राज्य कर्मचारियों को 46 महंगाई भत्ता मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: एमपी के इन 6 जिलों की जमीन चिह्नित, 11 हजार करोड़ का होगा निवेश


नेता प्रतिपक्ष ने किया कटाक्ष

प्रदेश के कर्मचारियों को दिवाली से पहले वेतन की घोषणा पर मप्र विधान सभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कटाक्ष किया है। कटारे ने कहा है कि वेतन तो कर्मचारियों का अधिकार है पर उनकी दिवाली तो तब रोशन होगी जब उन्हें 7% डीए देने के आदेश होंगे।
मुख्यमंत्री ने शनिवार को सभी विभागों को आदेश दिया था कि दिवाली को देखते हुए सभी कर्मचारियों का वेतन 1 नवंबर की जगह 28 अक्टूबर को जारी कर दिया जाए। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए X पर रविवार को कटारे ने लिखा कि निर्णय के लिए मुख्यमंत्री को साधुवाद पर कर्मचारियों की दिवाली तब रोशन होगी, जब उन्हें 7 % डीए मिलेगा।

ये है बजट में प्रावधान

मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने साल 2024-25 के बजट में महंगाई भत्ते और राहत के लिए 58 प्रतिशत की दर से प्रावधान रखा है। अगर 46 प्रतिशत की दर से भुगतान किया जाता है, तो 12 प्रतिशत की वृद्धि के लिए अलग से बजट प्रावधान की जरूरत नहीं होनी चाहिए. साल 2025-26 के बजट में इसे 64 प्रतिशत के हिसाब से प्रस्तावित करने की योजना है। माना जा रहा है कि आने वाली एक नवंबर को मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस है। इस खास मौके पर मुख्यमंत्री महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं।

Hindi News / Bhopal / DA Hike: सरकारी कर्चारियों की दिवाली होगी रोशन, इस दिन से 7% बढ़कर मिलेगा डीए !

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.