भोपाल

Cyclone System – चक्रवात गहराया, तीन दिनों तक मच सकती है भारी तबाही, अलर्ट जारी

Cyclone System in MP प्रदेश में सक्रिय सिस्टम तथा चक्रवात और गहरा गया है।

भोपालJul 30, 2024 / 03:08 pm

deepak deewan

cyclonebpl

Mp Cyclone and Rain System Cyclone in MP Bargi Dam Gate MP Flood MP Rain एमपी में बारिश कहर बरपा रही है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में पानी गिर रहा है। कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति है। लगातार और तेज बारिश के कारण प्रदेश के आधा दर्जन प्रमुख बांधोें के गेट खोलकर पानी निकालना पड़ रहा है जिससे बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो गई है। बरगी बांध के गेट खुल जाने से नर्मदा में तीन दिनों तक उफान रहेगा। तवा के गेट खोले जाने की भी बात कही जा रही है। ऐसे में अगले तीन दिनों तक नर्मदा किनारे के इलाकों में भारी तबाही मच सकती है। इस बीच प्रदेश में सक्रिय सिस्टम तथा चक्रवात और गहरा गया है। मौसम विभाग ने जोरदार बारिश का अलर्ट जारी कर चिंता और बढ़ा दी है।
रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी डैम (Bargi Dam) के जलस्तर को नियंत्रित रखने के लिए सोमवार को गेट खोल दिए गए। परियोजना प्रशासन के अनुसार गेटों से 35 हजार 562 क्यूसेक (घनफुट प्रति सेकंड) पानी छोड़ा जा रहा है।
यह भी पढ़ें : एमपी कांग्रेस की सख्ती, दो नेताओं को हटाया, कैलाश विजयवर्गीय को गुलाब जामुन खिलाना महंगा पड़ा

बरगी डेम से छोड़ा गया पानी करीब तीन दिनों तक नर्मदा में उफान मचाएगा। इससे नर्मदा किनारे के निचली इलाकों में भारी तबाही की आशंका है। ऐसे में प्रशासन ने जबलपुर सहित नर्मदा किनारे के सभी आधा दर्जन जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी कर दिया है।
लगातार हो रही बारिश के कारण राजधानी भोपाल का कोलार डेम (Kolar Dam) पानी से लबालब हो गया। रविवार सुबह डेम के दो गेट खोल दिए गए। इसके साथ ही कोलार नदी और आसपास के गांवों में अलर्ट जारी किया गया। अशोकनगर में बेतवा उफान (Betwa) पर है। यहां राजघाट बांध (Rajgaht Dam) के 8 गेट खोल दिए गए।
यह भी पढ़ें : एमपी में विधायक ने महिलाओं को मारा, बाल पकड़कर जमीन पर पटका, खूब चलाए लात-घूंसे

उज्जैन में शिप्रा नदी में उफान आने पर प्रशासन अलर्ट है। आसपास के इलाकों में बाढ़ का अलर्ट जारी कर दिया गया है। शाजापुर में भी बाढ़ आ गई है। यहां राहत और बचाव कार्य चल रहे हैं।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी जोरदार बारिश का दौर जारी रहेगा। साइक्लोन सर्कुलेशन सिस्टम (Cyclone Circulation System) बना हुआ है। गुजरात से केरल तक अपतटीय द्रोणिका प्रदेश में बरसात का सबब बनी हुई है। ट्रफ लाइन भी खिसक रही है। ऐसे में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के 35 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट किया है।

Hindi News / Bhopal / Cyclone System – चक्रवात गहराया, तीन दिनों तक मच सकती है भारी तबाही, अलर्ट जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.