सीएमओ में तैनात दो पीएस संजय शुक्ल और राघवेंद्र कुमार को एक तरह से नई जिम्मेदारी दी है। शुक्ल को नगरीय विकास में भेजा है। उनसे महिला बाल विकास की जिम्मेदारी ले ली है।
वे शहरी प्लानिंग को जानतेसमझते रहे हैं इसलिए उसी अनुसार काम दिया गया है। मध्य प्रदेश में निवेश लाने के लिए पीएस राघवेंद्र सिंह से कुछ जिम्मेदारी वापस लेकर एक तरह से व्यापक स्तर पर काम करने की छूट दी है। शहडोल संभागायुक्त श्रीमन शुक्ला को वापस बुलाते हुए सुरभि गुप्ता को भेजा है।
उधर तत्कालीन सरकार के समय से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मप्र इकाई में पदस्थ मिशन संचालक प्रियंका दास को हटा दिया है। उनकी जगह हाल में मंडला कलेक्टर से हटाई गईं आइएएस सलोनी सिडाना को उक्त जिम्मेदारी दी है। जबकि एसीएस मनु श्रीवास्तव से ऊर्जा विभाग लेकर हाल में एसीएस के पद पर पदोन्नत नीरज मंडलोई को यह जिम्मेदारी दी है।
तबादले की ये मुख्य बातें
मनीष सिंह को परिवहन विभाग में अपर सचिव बनाया। सपनि का एमडी भी बनाया है। सरकार बंद हो चुके निगम को जीवित करने की घोषणा कर काम शुरू कर चुकी है। पीएस गुलशन बामरा से कुछ दिन पहले ही पशुपालन की जिम्मेदारी लेकर पर्यावरण में भेजा था। अब जनजातीय कार्य विभाग में भेजा है। पीएस डॉ. ई. रमेश कुमार को हाल ही में पशुपालन विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी थी, यह वापस लेकर अनुसूचित जाति कल्याण विभाग का जिम्मा दिया।
पीएस उमाकांत उमराव को पशुपालन एवं डेयरी विकास की जिम्मेदारी दी है, जिस पर मुख्यमंत्री का लगातार जोर है।