घटना सोमवार दोपहर करीब 3 बजे की बताई जा रही है। पुलिस आरोपी अरबाज को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार ए्स से जांच कराकर इंद्रपुरी स्थित जंगल के पास से लौट रही राखी मिश्रा ने देखा कि एक युवक के साथ एक बच्ची जा रही है और वह रो रही है। राखी को शक हुआ। महिला की आवाज सुनकर आरोपी वहां से भाग निकला। इस दौरान घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने भी उसे पकडऩे की कोशिश की लेकिन वह भाग गया।
बच्ची ने मां को बताया अंकल ने किया बैड टच
बच्ची से पूछने पर उसने बताया कि युवक ने उसे बैड टच किया और उसके कपड़े उतारने की कोशिश की। बच्ची की मां ने बताया कि वह घर के पास में ही बच्ची को लेकर पार्क में घूमने गई थी, तभी बेटा स्कूल से आया तो उसे घर छोडऩे चली गई। जब वापस आई तो बच्ची पार्क में नहीं थी। इसके बाद मां ने 100 डाल पर शिकायत की 1 घंटे तक पुलिस व मां बच्ची को ढूंढते रहे।पुलिस की गश्त पर उठ रहे हैं सवाल
1 घंटे तक आरोपी बच्ची को लेकर घूमता रहा, लेकिन पुलिस उसे ढूढ नहीं पाई। वहीं ऐसे सुनसान इलाकों में थाना पुलिस को गश्ती के निर्देश है जिसके चलते पुलिस गश्ती पर भी सवाल उठ रहे हैं। घटना सोमवार दिन की बताई जा रही है, लेकिन पुलिस ने मामले में 17 दिसंबर को तब मामला दर्ज किया जब मामला मीडिया में आया।24 घंटे बाद भी लापता युवती का सुराग नहीं
भोपाल. शहर के आकृति इको सिटी रोहित नगर स्थित घरौंदा आश्रम से सोमवार सुबह एक किशोरी कहीं चली गई। आश्रम की वार्डन ने शाहपुरा थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि घरौंदा आश्रम में रहने वाली अंजू भारती पुत्री सीताराम सोमवार सुबह कहीं चली गई। खोजबीन के बाद उसका पता नहीं चला। ये भी पढ़ें: हाई कोर्ट ने सीबीआई को सौंपा गायब नाबालिग का मामला, ‘अफसरों को बचा रही पुलिस’ ये भी पढ़ें: पार्वती-कालिसिंध-चंबल लिंक प्रोजेक्ट शुरू, 3217 गांवों में आएगी खुशहाली