सामने आए सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस बार प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित राजधानी भोपाल में मिल रहे हैं। बीते 24 घंटों के दौरान भी यहां सबसे अधिर 16 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके बाद इंदौर जिले में 7, नर्मदापुरम में 2, सागर में 2, उज्जैन में 2, ग्वालियर में 1, जबलपुर में 1 और सीहोर में भी 1 कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है।
आपको बता दें कि, नए आकड़ सामने आने के बाद अब मध्य प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसेज की संख्या 201 हो गई है। पॉजिटिविटी दर भी बढ़कर 6.5 फीसदी पर जा पहुंची है। आपको बात दें कि, एक दिन पहले भी प्रदेश में 29 नए केस मिले थे। वैक्सीनेटेड मरीजों के कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में बैन हो सकती है ये वेब सीरीज, CM शिवराज ने दिए संकेत
मध्यप्रदेश वैक्सीनेशन अपडेट
मध्यप्रदेश में अब तक कुल टीके-13,39,37,294 लग चुके है। जिसमें प्रथम डोज- 6,07,49,271, द्वितीय डोज-5,92,32,037 और प्रिकॉशन डोज-1,39,55,986 लोगों को दी जा चुकी है।
यह भी पढ़ें- IIT Indore Recruitment 2023: आईआईटी इंदौर में निकली भर्ती, इच्छुक उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन
मॉकड्रिल की तैयारी
देश के कुछ राज्यों में वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रकरण में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारी रखना महत्वपूर्ण है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार अप्रैल महीने में पेन इंडिया मॉक ड्रिल का आयोजन कर रही है। केंद्र सरकार के कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में आवश्यक तैयारियों के साथ 10 और 11 अप्रैल को (चिन्हित कोविड डेडिकेटेड स्वास्थ्य सुविधाओं सहित) मॉक ड्रिल करने का निर्णय लिया है। स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में सभी कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और अस्पताल के सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश जारी किए है।