scriptकांग्रेस करेगी एक मुठ्ठी अनाज आंदोलन, सिंधिंया को देंगे लगान, सिंधिया के दौरे के बाद रणनीति तैयार | MP congress will give fistful of grain to jyotiraditya sindhia | Patrika News
भोपाल

कांग्रेस करेगी एक मुठ्ठी अनाज आंदोलन, सिंधिंया को देंगे लगान, सिंधिया के दौरे के बाद रणनीति तैयार

अब सिंधिया को लगान देगी कांग्रेस!

भोपालJul 07, 2021 / 05:53 pm

Faiz

News

कांग्रेस करेगी एक मुठ्ठी अनाज आंदोलन, सिंधिंया को देंगे लगान, सिंधिया के दौरे के बाद रणनीति तैयार

रतलाम/ मालवा क्षेत्र में राज्यसभा सदस्य व भाजपा में लोकप्रिय चेहरा बन गए ज्योतिरादित्य सिंधिंया के दौरे के बाद अब कांग्रेस भी एक्शन मोड में आ गई है। सिंधिंया को महाराज मानते हुए अब कांग्रेस ने एक मुठ्ठी अनाज आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया है। इसकी शुरुआत जिले से की जाएगी। इसमे जिले के करीब 6 लाख कृषकों से एक एक मुठ्ठी अनाज लेकर सिंधिंया के ग्वालियर स्थित निवास पर लगान के रुप में भेजा जाएगा।

 

पढ़ें ये खास खबर- कभी सुधारा करते थे पंक्चर, अब मोदी सरकार में बने मिनिस्टर, डॉ. वीरेंद्र कुमार से जुड़ी ये बाते बहुत कम ही लोग जानते हैं

 

पढ़ें ये खास खबर- साइबर पुलिस ने किया ऑनलाइन ठगी के अंतर्राष्ट्रीय रैकेट का खुलासा, पाकिस्तान भेजे जा रहे थे रुपये

 

हर घर से लेंगे गेहूं सोयाबीन

विधायक और जिला कांग्रेस अध्यक्ष हर्षविजय गेहलोत ने कहा कि, सिंधिंया परिवार हमेशा मालवा में लगान वसूलने आता था, ये इतिहास में दर्ज है। मध्य प्रदेश में महंगी बिजली, बीज आदि के दाम से कृषक परेशान है। इसलिए कांगे्रस ने तय किया है कि जिले के 6 लाख किसानों के यहां से एक मुठ्ठी अनाज लेकर लगान के रुप में सिंधिंया के ग्वालियर स्थित आवास पर भेजा जाएगा, जिससे लगान मिलने के बाद वो कृषकों को सस्ती बिजली और बीज उपलब्ध करवाएं।

 

नर्सेस एसोसिएशन के प्रदर्शन 8वां दिन – video

https://www.dailymotion.com/embed/video/x82isoh

Hindi News / Bhopal / कांग्रेस करेगी एक मुठ्ठी अनाज आंदोलन, सिंधिंया को देंगे लगान, सिंधिया के दौरे के बाद रणनीति तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो