कांग्रेस अध्यक्ष ने आरएसएस पर साधा निशाना
एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि ‘गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबासाहब आंबेडकर पर की गई टिप्पणी उनकी सोच को दर्शाती है। पटवारी ने कहा कि आरएसएस ने पचास साल तक देश के तिरंगे को अपने मुख्यालय में नहीं लगाया, यह उनकी सोच को प्रदर्शित करता है। आरएसएस के कई सरसंघचालकों ने समय-समय पर आरक्षण और संविधान को लेकर सवाल उठाए है। कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि कई बार भाजपा के छोटे-बड़े नेता संविधान को बदलने की बात सामूहिक तौर पर बोल चुके है। पटवारी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा देने की मांग की है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी देश से माफ़ी मांगने की मांग की है।