भोपाल

कांग्रेस का हल्ला-बोल, बाबा साहब आंबेडकर के सम्मान में निकाला मार्च

Babasaheb Ambedkar Row: एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के सम्मान में मंगलवार को मार्च निकला।

भोपालDec 24, 2024 / 04:14 pm

Akash Dewani

Babasaheb Ambedkar Row: भारत के पूर्व कानून मंत्री और स्वतंत्रता सेनानी डॉ. भीमराव आंबेडकर पर टिप्पणी के मामले को कांग्रेस छोड़ने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नीले झंडों के बाबासाहब आंबेडकर के सम्मान में मार्च निकाला। यह मार्च राजधानी भोपाल के लिली टॉकीज के पास से निकाला गया। मीडिया से बात करते हुए अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर निशाना साधा है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने आरएसएस पर साधा निशाना

एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि ‘गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबासाहब आंबेडकर पर की गई टिप्पणी उनकी सोच को दर्शाती है। पटवारी ने कहा कि आरएसएस ने पचास साल तक देश के तिरंगे को अपने मुख्यालय में नहीं लगाया, यह उनकी सोच को प्रदर्शित करता है।
आरएसएस के कई सरसंघचालकों ने समय-समय पर आरक्षण और संविधान को लेकर सवाल उठाए है। कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि कई बार भाजपा के छोटे-बड़े नेता संविधान को बदलने की बात सामूहिक तौर पर बोल चुके है। पटवारी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा देने की मांग की है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी देश से माफ़ी मांगने की मांग की है।

Hindi News / Bhopal / कांग्रेस का हल्ला-बोल, बाबा साहब आंबेडकर के सम्मान में निकाला मार्च

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.