scriptराहुल के मलाल के बाद MP कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने दिया इस्तीफा | mp congress incharge Deepak Babaria resigns from his post | Patrika News
भोपाल

राहुल के मलाल के बाद MP कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने दिया इस्तीफा

मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने इस्तीफा दे दिया है। लोकसभा चुनाव में करारी हार की जिम्मेवारी भी ली है।

भोपालJun 28, 2019 / 07:27 pm

Muneshwar Kumar

कांग्रेस

Deepak Babaria


भोपाल. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (rahul gandhi ) के बयान के बाद कांग्रेस ( Congress ) में नेताओं के इस्तीफे की झड़ी लग गई है। साथ ही कई नेताओं ने हार की जिम्मेवारी भी ली है। दीपक बाबरिया ( Deepak Babaria resigns ) ने कांग्रेस महासचिव ( congress general secretary )और मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया है। दीपक बाबरिया से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद से सीएम कमलनाथ ( Kamal Nath ) ने भी इस्तीफे की पेशकश की थी।
दरअसल, मध्यप्रदेश में कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने भी प्रदेश में हार की जिम्मेवारी ली है। लोकसभा चुनाव में उनके नेतृत्व में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। लेकिन चुनाव में मिली करारी हार के बाद सारे नेता खामोश थे। जैसे ही राहुल गांधी ने कहा कि मैंने नैतिक जिम्मेवारी ली लेकिन दूसरे किसी नेता ने इसकी जिम्मेवारी नहीं ली। उसके बाद से ही इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है।
इसे भी पढ़ें: अध्यक्ष पद से कमलनाथ देंगे इस्तीफा, बने रहेंगे सीएम

https://twitter.com/ANI/status/1144595823478661120?ref_src=twsrc%5Etfw

क्या कहा था राहुल गांधी ने
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में अध्यक्ष पद छोड़ने की पेशकश की। लेकिन राहुल के इस कदम का कांग्रेस के किसी नेता ने अनुसरण नहीं किया। अब उन्हें इस बात पर हैरानी है कि कांग्रेस के नेता कहने के लिए उनके एक आदेश या इशारे पर कुछ भी करने की बात करते हैं। लेकिन जब उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की तो किसी मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष या फिर महासचिव ने हार की जिम्मेवारी नहीं ली।
इसे भी पढ़ें: देखिए, मध्यप्रदेश की चार बड़ी खबरें, विधायक के बाद सतना में बीजेपी नेता ने की गुंडई

कमलनाथ ने भी ली है जिम्मेवारी
राहुल गांधी के मलाल के बाद मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ ने कहा कि राहुल गांधी सही बात कही है। मैं नहीं जानता कि हार के लिए कौन जिम्मेदार है, लेकिन मैंने पद से इस्तीफे की पेशकश की थी। सीएम ने गुरुवार को भोपाल में मीडिया से कहा कि हमारी सरकार को पांच माह का वक्त मिला। हमने काम किया, लेकिन जनता तक संदेश नहीं पहुंचा पाए। मैं मध्यप्रदेश में हार के लिए जिम्मेदार हूं।
इसे भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में ‘OUT ऑफ CONTROL’ हैं बीजेपी के नेता, 3 दिन में दो ने सरकारी अधिकारी को कूटा

तन्खा ने भी दिया इस्तीफा
राहुल गांधी के बयान के बाद कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कांग्रेस के विधि और सूचना अधिकार विभाग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि हम सबको अपने पद से इस्तीफा देकर राहुल गांधी को पार्टी में बदलाव के लिए फ्री हैंड देना चाहिए। दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि राहुल जी आप पार्टी में आमूलचूल बदलाव कीजिए।

Hindi News / Bhopal / राहुल के मलाल के बाद MP कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने दिया इस्तीफा

ट्रेंडिंग वीडियो