scriptएमपी में पैसों से हो रही अफसरों की पोस्टिंग! कांग्रेस ने कहा- 20 बड़े अधिकारी उगल देंगे सच्चाई | MP Congress attacks BJP over posting of officers | Patrika News
भोपाल

एमपी में पैसों से हो रही अफसरों की पोस्टिंग! कांग्रेस ने कहा- 20 बड़े अधिकारी उगल देंगे सच्चाई

MP Congress attacks BJP over posting of officers दूध का दूध और पानी का ​पानी हो जाएगा।

भोपालSep 15, 2024 / 05:05 pm

deepak deewan

MP Congress attacks BJP over posting of officers

MP Congress attacks BJP over posting of officers

MP Congress attacks BJP over posting of officers मध्यप्रदेश में अपनी खोई हुई जमीन दोबारा पाने के लिए कांग्रेस राज्य सरकार पर दोतरफा हमला कर रही है। एक ओर तो कांग्रेस नेता जमीनी मुद्दों पर सड़कों पर उतरकर संघर्ष कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर प्रदेश में पसरती अफसरशाही के बहाने भी सरकार को घेर रहे हैं। कांग्रेस लगातार यह कहती आ रही है कि प्रदेशभर में अफसरों की पोस्टिंग पैसे लेकर की जा रही है। नर्मदापुरम में किसान न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने फिर यह मुद्दा उछाला। इस पर बवाल मच गया। बीजेपी ने प्रतिवाद करते हुए कहा कि कांग्रेस के 15 माह के शासनकाल में वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था। कांग्रेस ने इसके जवाब में 20 प्रमुख अधिकारियों के नार्को टेस्ट की मांग की है ताकि सच्चाई सामने आ सके।
13 सितंबर को नर्मदापुरम में जीतू पटवारी ने आरोप लगाया था कि कलेक्टर ने पैसे देकर पद प्राप्त किया है। इसके जवाब में बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने अपने एक्स हेंडल पर लंबी पोस्ट कर कांग्रेस को कमलनाथ के शासनकाल की याद दिलाते हुए घेरा। बीजेपी ने कहा कि 15 माह के उस दौर में पदों की खुलेआम बोलियां लगती थी। वल्लभ भवन दलालों का अड्डा बन गया था, ट्रांसफ़र उद्योग चलता था।
यह भी पढ़ें : एमपी के बड़े पुलिस ऑफिसर के पीछे पड़ गए लोग, ज्वाइन ही नहीं कर पा रहे आईपीएस अधिकारी

एमपी कांग्रेस ने बीजेपी पर इस मामले में फिर हमला बोला। कांग्रेस ने कहा कि अधिकारियों के नार्को टेस्ट से दूध का दूध और पानी का ​पानी हो जाएगा।

बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का ट्वीट

जीतू पटवारीजी , आपकी 15 माह की कांग्रेस सरकार में पद खुलेआम बिकते थे….उनकी खुलेआम बोलियां लगती थी…

वल्लभ भवन दलालों का अड्डा था, ट्रांसफ़र उद्योग चलता था, ला ले ऑर्डर ले जा, चलता था, यह सभी ने देखा है…
रेत माफिया, शराब माफिया सरकार चलाते थे, यह हम नहीं उस समय के मंत्री और अभी के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ख़ुद कहा था….

इसलिये सभी आपको, आपके जैसे ही दिखते है….
मोहन यादवजी की सरकार पारदर्शी तरीक़े से काम करती है…

आप और आपकी पार्टी के नेताओ का एक ही काम है , सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों का रोज़ अपमान करना , उन्हें बिका हुआ बताना…कभी उन्हें चक्की में पीसने की धमकी देना….
आपने जो भाषा आज नर्मदापुरम में कलेक्टर और अन्य अधिकारियों को लेकर बग़ैर किसी प्रमाण के बोली है, वो एक गली के छुटभैये नेता जैसी है…

आपको पद भले बड़ा मिल गया है लेकिन आपका आचरण अभी भी वो गली वाला ही है….
पूरी पार्टी को प्रदेश में तेल लेने भेज दिया है, फिर भी अभी सुधर नहीं रहे हो….

आज ही अपने गृह नगर इंदौर में एक वार्ड का चुनाव बुरी तरीक़े से हारे हो, प्रदेश में 19 में से 14 वार्ड में बीजेपी का कमल खिला है…
जनता आपको सबक़ सिखा रही है…

इसके जवाब में एमपी कांग्रेस और प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने ने अधिकारियों के नार्को टेस्ट की मांग की है। कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए कहा कि प्रदेश के 20 प्रमुख अधिकारियों का नार्को टेस्ट करा लें, उनकी पोस्टिंग कितने पैसों में हुई यह, यह भेद सामने आ जाएगा।

एमपी कांग्रेस का ट्वीट

@DrMohanYadav51जी, प्रदेश के किसी भी जिले के 20 प्रमुख अधिकारी चुन लीजिए और उनका नार्को टेस्ट करवा लें, ताकि किसकी पोस्टिंग कितने पैसे में हुई है, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
@jitupatwariजी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष।


Hindi News / Bhopal / एमपी में पैसों से हो रही अफसरों की पोस्टिंग! कांग्रेस ने कहा- 20 बड़े अधिकारी उगल देंगे सच्चाई

ट्रेंडिंग वीडियो