लड़कियों के सम्मान में फिर शुरू की योजना
प्रदेश में लड़कियों के सम्मान के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुबारा लाडली लक्ष्मी योजना की शुरूआत की है। 2 नवंबर को एक बार फिर लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 कार्यक्रम की तैयारियां जारी है। इस कार्यक्रम से पहले भोपाल को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। राजधानी की लिंक रोड नंबर-दो का नामकरण होन जा रहा है। अब यह सड़क लाड़ली लक्ष्मी पथ के नाम से जानी जाएगी।
भारत माता चौराहे पर होगा कार्यक्रम
जानकारी के मुताबिक 2 नवंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस सड़क का नामकरण करेंगे। नामकरण कार्यक्रम भारत माता चौराहे पर होगा। इसके बाद रविंद्र भवन में राज्य स्तरीय लाड़ली लक्ष्मी प्रोत्साहन राशि वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें कॉलेज जाने वाली करीब डेढ़ हजार लाड़लियां और उनके अभिभावक शामिल होंगे। राज्य सरकार ने कुछ दिन पहले ही निर्णय लिया था कि प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय की एक सड़क का नाम लाड़ली लक्ष्मी पथ रखा जाएगा। दरअसल पूरे प्रदेश में 42 लाख लाड़ली लक्ष्मी हैं। इनमें से करीब डेढ़ हजार बालिकाओं ने इस साल कालेज में प्रवेश लिया है। इन्हें कालेज की पढ़ाई पूरी होने पर फिर से 12 हजार रुपये से ज्यादा की राशि प्रदान की जाएगी। इस कार्यक्रम का आयोजन मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: नवंबर की शुरुआत में ही कड़ाके की ठंड देगी दस्तक, 4 महीने तक ढाएगी कहर
वाटिका में पौधारोपण भी
आपको बता दें कि राजधानी भोपाल के साथ ही सभी जिलों में भी 2 नवंबर को लाड़ली लक्ष्मी पथ और वाटिका का नामकरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में लाड़लियों के अभिभावक और स्थानीय जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। वे वाटिका में पौधारोपण भी करेंगे। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं को बुलाया जाएगा।
अभिभावकों को पीले चावल देकर आमंत्रण
वहीं राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कालेज जाने वाली बेटियों को 12500 रुपये की प्रोत्साहन राशि देंगे। लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 में यह प्रावधान किया गया है। इनमें अभिभावकों को पीले चावल देकर आमंत्रित किया जा रहा है। साथ ही ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, नगरपालिका परिषद और जिला मुख्यालयों पर लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के कार्यक्रम की सफलता के लिए भाजपा महिला मोर्चा विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से संपर्क करेंगे।