scriptCM शिवराज के बाद पत्नी साधना और दोनों बेटों की आ गई ‘कोरोना रिपोर्ट’, बेटे ने बताई रिपोर्ट | mp cm shivraj singh chouhan wife sadhna and sons covid negative | Patrika News
भोपाल

CM शिवराज के बाद पत्नी साधना और दोनों बेटों की आ गई ‘कोरोना रिपोर्ट’, बेटे ने बताई रिपोर्ट

– सीएम शिवराज के बाद पत्नी और दोनों पुत्रों का भी कोविड टेस्ट कराया गया – आ गई है रिपोर्ट

भोपालJul 26, 2020 / 11:01 am

Astha Awasthi

27_06_2020-cm_shivraj_singh_chauhan_tirupati_balaji_temple_2020627_14749.jpg

mp cm shivraj singh chouhan

भोपाल। बीते दिन मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद सीएम ने कहा था कि मैं कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन कर रहा हूं। मेरे संपर्क में जो भी लोग आए हों वो तुरंत अपनी जांच करवाएं। जिसके बाद उन्हें भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहीं अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह, बेटे कुणाल और कार्तिकेय की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

 

https://twitter.com/ks_chauhan23/status/1287076507634958336?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें कि सीएम शिवराज के शनिवार सुबह कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनकी पत्नी और दोनों पुत्रों का भी कोविड टेस्ट कराया गया था। शनिवार रात 10 बजे के करीब इन तीनों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई। हालांकि, सीएम की पत्नी और उनके दोनों पुत्र एहतियातन अगले कुछ दिनों के लिए होम क्वॉरंटीन रहेंगे।

इस बात की जानकारी शिवराज के बेटे कार्तिकेय चौहान ने ट्वीट करके दी। उन्होंने लिखा है कि मेरे साथ मेरे भाई और मां की पहली रिपोर्ट में संक्रमण नहीं आया है। उन्होंने खुद को 14 दिन के लिए होम क्वारैंटाइन कर लिया है। इसके अलावा सीएम निवास को सैनिटाइज करने से लेकर संपर्क में आने वाले भी अपने टेस्ट करा रहा हैं।

वहीं देर रात सीएम शिवराज सिंह चौहान का चिरायु अस्पताल की तरफ से हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। इसमें शिवराज की सभी जांचें सामान्य बताई गई हैं। बताया जाता है कि सीएम अस्पताल से ही कार्य करेंगे। हालांकि इस दौरान डॉक्टर चौबीस घंटे उन पर नजर रखेंगे।

Hindi News / Bhopal / CM शिवराज के बाद पत्नी साधना और दोनों बेटों की आ गई ‘कोरोना रिपोर्ट’, बेटे ने बताई रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो