बता दें कि सीएम शिवराज के शनिवार सुबह कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनकी पत्नी और दोनों पुत्रों का भी कोविड टेस्ट कराया गया था। शनिवार रात 10 बजे के करीब इन तीनों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई। हालांकि, सीएम की पत्नी और उनके दोनों पुत्र एहतियातन अगले कुछ दिनों के लिए होम क्वॉरंटीन रहेंगे।
इस बात की जानकारी शिवराज के बेटे कार्तिकेय चौहान ने ट्वीट करके दी। उन्होंने लिखा है कि मेरे साथ मेरे भाई और मां की पहली रिपोर्ट में संक्रमण नहीं आया है। उन्होंने खुद को 14 दिन के लिए होम क्वारैंटाइन कर लिया है। इसके अलावा सीएम निवास को सैनिटाइज करने से लेकर संपर्क में आने वाले भी अपने टेस्ट करा रहा हैं।
वहीं देर रात सीएम शिवराज सिंह चौहान का चिरायु अस्पताल की तरफ से हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। इसमें शिवराज की सभी जांचें सामान्य बताई गई हैं। बताया जाता है कि सीएम अस्पताल से ही कार्य करेंगे। हालांकि इस दौरान डॉक्टर चौबीस घंटे उन पर नजर रखेंगे।