
Wellness Centres
MP News: मध्यप्रदेश के पर्यटन, धार्मिक व आध्यात्मिक केंद्रों के आसपास एक वैलनेस सेंटर होगा। इन्हें आयुष विभाग खुलवाएगा। सीएम डॉ. मोहन यादव ने आयुष विभाग की समीक्षा बैठक में इसके निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पांच नए आयुर्वेद महाविद्यालय जल्द शुरू कराए जाएं।
राष्ट्रीय आयुष मिशन में प्रदेश में जहां-जहां नए आयुर्वेद महाविद्यालय स्थापित किए जाने हैं, उन्हें शुरू करने के लिए तेज एवं प्रभावी कार्रवाई की जाए।
प्रमुख सचिव ने बताया कि प्रदेश में 11 नए आयुर्वेद कॉलेज खोले जाने हैं। डिंडोरी जिले में कॉलेज की स्थापना का प्रस्ताव शामिल है। राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना के तहत भोपाल में 50 बिस्तरीय और नरसिंहपुर में 30 बिस्तरीय नए आयुर्वेद अस्पताल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है।
छतरपुर जिले के खजुराहो में योग संस्थान की स्थापना के प्रयास किए जा रहे हैं। इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर योगिक साइंस की स्थापना का प्रस्ताव भी विचाराधीन है। उज्जैन जिला मुख्यालय में अ. भा. आयुर्वेद संस्थान की स्थापना के लिए मध्यप्रदेश के चयन का प्रस्ताव केंद्र में प्रस्ताव विचाराधीन है। केंद्र को ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट का प्रस्ताव भेजा गया है।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि बिना किसी डिग्री के क्लीनिक चलाकर एवं घर-घर जाकर ग्रामीण मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ करने वाले झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। अधिकारियों ने बताया कि 543 से अधिक आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, 36 होयोपैथी चिकित्सा अधिकारी, 14 यूनानी चिकित्सा अधिकारी, 65 आयुर्वेद व्यायाता एवं 150 से अधिक पैरामेडिकल स्टाफ एवं संविदा डाटा एंट्री ऑपरेटर की पोस्टिंग कर दी है।
Published on:
23 Apr 2025 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
