दो रीजनल कॉन्क्लेव शेष
डॉ. मोहन यादव (Dr Mohan Yadav) ने सीएम बनने के बाद से रीजनल इंडस्ट्रीयल कॉन्क्लेव (Regional Industry Conclave) का सिलसिला शुरू किया है। उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, सागर और रीवा के बाद अब नर्मदापुरम और शहडोल में कॉन्क्लेव होना शेष है। फरवरी में भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होगी।पूरी दुनिया को जानना चाहिए कि एमपी कितना समृद्ध
हमारा प्रदेश संस्कृति के साथ ही संसाधनों में भी समृद्ध है। यह बात पूरी दुनिया को जानना चाहिए। मध्य प्रदेश में औद्योगिक निवेश लाना सरकार को लक्ष्य है और इसी क्रम में विदेश का रुख भी कर रहे हैं। -डॉ. मोहन यादव, सीएम ये भी पढ़ें: मुंह में तीन उंगली न जाए तो समझें कैंसर, इससे बचने अभी बदलें 7 आदतें ये भी पढ़ें: एमपी के 52 जिलों में महंगी हुई प्रॉपर्टी, सबसे महंगा इंदौर, भोपाल होल्ड पर