भोपाल

Lok Sabha Election 2024: मुंबई में कांग्रेस पर बरसे एमपी सीएम, जीतू पटवारी का पलटवार ‘पर्ची वाले सीएम’

Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार करने पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के बयान पर एमपी सीएम डॉ. मोहन यादव ने तंज किया, तो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने हिमाचल से किया पलटवार…

भोपालMay 19, 2024 / 10:40 am

Sanjana Kumar

Lok Sabha Election 2024: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के इस बयान पर कि वे बेटे को रायबरेली को सौप रही हैं…पर तंज कसा। सीएम ने कहा, भाजपा कहती है कि कांग्रेस परिवारवादी पार्टी है यह उसका प्रमाण है कि सोनिया कह रही है कि मैं बेटे को सौंप रही हूं… कोई राजा-महाराजा है क्या? जनता को सौंपना चाहिए या जनता की सेवा के लिए दे रहे हैं। हमारी लड़ाई इसी अहंकार से है। मुख्यमंत्री मुंबई में चुनाव प्रचार के लिए गए थे। मीडिया से चर्चा में उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया।

जीतू का पलटवार… आप सेवा-सरोकार की भावना नहीं समझ सकते, आप पर्ची वाले सीएम

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पर पलटवार कर कहा, आप सेवा, सरोकार, अपनत्व और विश्वास जैसी भावनाओं को कभी नहीं समझ सकते। क्योंकि, आपका चयन पर्ची से हुआ है। ये बात अलग है कि आका के आदेश से आप लिखा हुआ बयान पढ़ रहे हैं। बेहतर यही होगा कि अपने सीमित दायरे को अनावश्यक विस्तार न दें। पटवारी हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट पर प्रचार के लिए पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें : MP Politics: जयस बनाएगा राजनीतिक दल, आदिवासी पहचान वाला होगा चुनाव चिह्न और नाम

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / Lok Sabha Election 2024: मुंबई में कांग्रेस पर बरसे एमपी सीएम, जीतू पटवारी का पलटवार ‘पर्ची वाले सीएम’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.