भोपाल

एमपी के सीएम को बड़ी जिम्मेदारी, हरियाणा का नया मुख्यमंत्री चुनेंगे डॉ. मोहन यादव

MP CM Dr. Mohan Yadav will choose the new Chief Minister of Haryana हरियाणा का नया मुख्यमंत्री चुनेंगे एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव

भोपालOct 13, 2024 / 08:37 pm

deepak deewan

MP CM Dr. Mohan Yadav will choose the new Chief Minister of Haryana

एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें हरियाणा का नया मुख्यमंत्री चुनने का दायित्व दिया है। एमपी के सीएम मोहन यादव को हरियाणा के लिए नए नेता का चुनाव के लिए गृहमंत्री अमित शाह के साथ केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाया गया है। इस संबंध में बीजेपी के महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने आदेश जारी किया है।
हरियाणा में जीत की हैट्रिक लगाने के बाद बीजेपी में नए नेता के चयन की कवायद तेज हो गई है। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने गृहमंत्री अमित शाह के साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है। इन दोनों नेताओं को हरियाणा में पार्टी विधायक दल का नेता चुनने के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें : एमपी के बड़े अफसर को ड्राइवरों ने हटवा दिया, सरकार ने कलेक्टर बनाया तो फिर मच गया बवाल

खास बात यह कि सीएम डॉ. मोहन यादव हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए भी गए थे। उन्होंने जिन 5 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार उनमें से 4 सीटों पर पार्टी ने जीत दर्ज की।
हरियाणा में सीएम डॉ. मोहन यादव ने भिवानी, तोशाम, दादरी और बवानी खेड़ा में भी प्रचार किया था। दादरी विधानसभा से बीजेपी के सुनील सतपाल सांगवान, भिवानी से घनश्याम सर्राफ,बवानी खेड़ा से कपूर सिंह वाल्मीकि और तोशाम से श्रुति चौधरी की जीत हुई।

Hindi News / Bhopal / एमपी के सीएम को बड़ी जिम्मेदारी, हरियाणा का नया मुख्यमंत्री चुनेंगे डॉ. मोहन यादव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.