scriptजिले से बाहर गेहूं भेजने में आएगा तीन करोड़ का भार | MP Civil Supplies corporation extra weight | Patrika News
भोपाल

जिले से बाहर गेहूं भेजने में आएगा तीन करोड़ का भार

मप्र नागरिक आपूर्ति निगम पर आएगा अतिरिक्त भार। गोदाम नहीं मिलने से बाहर गेहूं भेजना पड़ रहा है

भोपालMay 03, 2018 / 07:47 am

KRISHNAKANT SHUKLA

news

news

भोपाल। भोपाल जिले में गेहूं भंडारण की सीमा खत्म होने के बाद जिले से बाहर भेजे जा रहे गेहूं पर करीब तीन करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार मप्र नागरिक आपूर्ति निगम पर आएगा। एक अनुमान के मुताबिक 20 मई तक 25 से 30 हजार मीट्रिक टन गेहूं का भोपाल जिले से बाहर भंडारण होगा। इस मामले में निगम प्रशासन का कहना है कि लोकल के गोदाम नहीं मिलने से बाहर गेहूं भेजना पड़ रहा है।

प्रशासन का यह भी कहना है कि मप्र वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन जहां गोदाम बताएगा, वहीं गेहूं रखा जाएगा। दरअसल इस साल मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी चल रही है। अब तक 1.82 लाख मीट्रिक टन गेहूं जिले में खरीदा जा चुका है। 20 मई तक गेहूं की खरीदी चलेगी तब तक अनुमानित 2.20 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी हो जाएगी। सूत्रों का कहना है कि जिले में गेहूं का परिवहन करने पर 50/55 रुपए प्रति क्विंटल का खर्च आ रहा है, जबकि जिले से बाहर गेहूं भेजने पर 70/75 रुपए प्रति क्विंटल का खर्च आएगा। इससे ढाई से तीन करोड़ का अतिरिक्त भार आएगा।

यह सही है कि जिले से बाहर गेहूं भेजने पर खर्चा ज्यादा आएगा, लेकिन इसके अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है।
विकास नरवाल, प्रबंध संचालक, मप्र सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन

कटनी गेहूं घोटाले में रिपोर्ट का इंतजार
भोपाल। गरीबों के राशन का गेहूं खुले बाजार में बेचने के मामले में मप्र सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन को कलेक्टर की रिपोर्ट का इंतजार है। कटनी में पीडीएस में बंटने वाले 123 क्विंटल गेहूं को ठेकेदार खुले बाजार में बेचने की तैयारी में था। इस मामले की जानकारी कटनी कलेक्टर को दी गई। कलेक्टर ने खाद्य विभाग की टीम को मौके पर भेजा। बताया गया कि जिस वाहन में पीडीएस का गेहूं भरा था, उसे दूसरे वाहन में पल्टी किया जा रहा था। इस मामले में मप्र सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन के प्रबंध संचालक विवेक नरवाल ने बताया कि फिलहाल कलेक्टर की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जो लोग दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।

Hindi News / Bhopal / जिले से बाहर गेहूं भेजने में आएगा तीन करोड़ का भार

ट्रेंडिंग वीडियो