क्या सीएस बनेंगे डा. राजेश राजौरा
एमपी के मुख्य सचिव पद के लिए डा. राजेश राजौरा का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक उनका नाम तय माना जा रहा है। हाल ही में राजौरा को मुख्यमंत्री कार्यालय में पदस्त किया गया है। वर्तमान में मुख्यसचिव वीरा राणा के छह माह का एक्टेंशन भी अगस्त में खत्म हो रहा है। MP News: सीनियर IAS अफसरों को बड़ी जिम्मेदारी, राजेश राजौरा और संजय शुक्ल संभालेंगे सीएम ऑफिस
सीएम आफिस में हुई पदस्थापना
हाल ही में राज्य सरकार ने प्रदेश के तीन बड़े आइएएस अफसरों के प्रभार बदल दिए थे। इनमें डा. राजेश राजौरा को सीएम हाउस में अपर मुख्य सचिव बनाया है, वहीं आइएएस आफिसर डा. संजय शुक्ला को प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री आफिस की जिम्मेदारी दी गई है। मध्यप्रदेश के इतिहास में शायद यह पहला मौका है जब सीएम सचिवालय में एसीएस की पदस्थापना हुई है। PMO की तर्ज पर पावरफुल बन रहा CMO, ऐसा है मोहन यादव का नया मैनेजमेंट