भोपाल। इंदौर-भोपाल के बीच बनने वाली 6 लेन एक्सप्रेस हाईवे का रास्ता साफ हो गया है। वित्तमंत्री जयंत मलैया ने बजट भाषण में महत्वाकांक्षी 6 लेन एक्सप्रेस हाईवे को मंजूरी दे दी। केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद शिवराज सरकार की मंजूरी का इंतजार किया जा रहा था। इसके साथ ही जबलपुर और ग्वालियर में भी बायपास बनाने को मंजूरी दे दी गई।
राजधानी भोपाल को प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर को जोड़ने वाले सिक्स लेन एक्सप्रेस हाइवे बनाने की योजना काफी समय से चल रही थी। करीब तीन हजार करोड़ रुपए से अधिक की इस परियोजना से दोनों शहरों की दूरी 185 से घटकर 157 किमी हो जाएगी। इंदौर-भोपाल के बीच दो से ढाई घंटे में पहुंचा जा सकेगा।
बायपास को भी मंजूरी
काफी समय से अटके पड़े जबलपुर और ग्वालियर बायपास को भी शिवराज सरकार की मंजूरी का इंतजार था। वित्तमंत्री ने आज इसकी भी घोषणा कर दी। ग्वालियर का बायपास आधा बन गया है, बस इसकी मंजूरी का ही इंतेजार हो रहा था। इसके बाद काम की गति तेज हो जाएगी।
इंदौर में भी हुई थी इसकी घोषणा
इसी साल इंदौर में 5 जनवरी को खत्म हुए फ्रेंड्स आफ एमपी के कार्यक्रम में 6 लेन बनाने की घोषणा की गई थी। नगरीय विकास के प्रमुख सचिव विवेक अग्रवाल ने बताया था कि यमुना एक्सप्रेस-वे की तर्ज पर इंदौर-भोपाल के बीच एक्सेस कंट्रोल्ड सिक्स लेन एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा। तीन हजार करोड़ की लागत वाले इस एक्सप्रेस वे के लिए नया रूट बनाया जाएगा, जिसके जमीन अधिग्रहण काम भी जल्द किया जाएगा। इस एक्सप्रेस वे को 2022 तक बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
इसके साथ ही बजट में शिवराज सरकार ने जबलपुर और ग्वालियर बायपास को भी मंजूरी दे दी। यह बायपास बन जाने से शहर से ट्रैफिक का लोड कम होगा, और भारी वाहन शहर के बाहर से गुजर सकेंगे।