भोपाल

MP Budget 2024 : बजट सत्र से पहले कमलनाथ ने सरकार को घेरा, बोले – जो वादा किया, वो निभाना पड़ेगा

Kamalnath : मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम ने बजट सत्र के शुरु होने से पहले ही सरकार पर निशाना साधना शुरु कर दिया है। उन्होंने कहा है कि जो वादा किया, वो निभाना पड़ेगा।

भोपालJun 29, 2024 / 04:23 pm

Himanshu Singh

MP Budget 2024 : मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 1 जुलाई से शुरु होने जा रहा है। यह बजट सत्र तीन लाख करोड़ रुपए से ज्यादा होने का अनुमान जताया जा रहा है। इसी बीच पूर्व सीएम कमलनाथ ने मानसून बजट सत्र शुरु होने से पहले ही सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि जो वादा किया, वो निभाना पड़ेगा। बता दें कि, मोहन सरकार साल 2024-25 के लिए 3 जुलाई को बजट पेश करने जा रही है।

कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार पर साधा निशाना


पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि मध्य प्रदेश सरकार शीघ्र ही अपना बजट पेश करने वाली है। मैं मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री को याद दिलाना चाहता हूँ कि बजट में उन घोषणाओं के लिए अवश्य प्रावधान कर लें जो उन्होंने विधानसभा चुनाव में की थीं।

कमलनाथ बोले – बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में किया था वादा


पूर्व सीएम कमलनाथ ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने विधानसभा में वादा किया था। अब यह सब वह वादे हैं जिन पर भरोसा करके जनता ने भाजपा की सरकार बनायी। लेकिन सरकार बनने के बाद से भाजपा इन मुद्दों के बारे में कोई चर्चा नहीं कर रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / MP Budget 2024 : बजट सत्र से पहले कमलनाथ ने सरकार को घेरा, बोले – जो वादा किया, वो निभाना पड़ेगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.