भोपाल

12 वीं की परीक्षा छूट गयी तो न हो परेशान, फिर से मिल रहा मौका, आज से भरें फॉर्म

परीक्षा फॉर्म भरने के साथ ही अपने स्वस्थ होने का प्रमाण पत्र देना होगा….

भोपालJul 14, 2020 / 01:28 pm

Astha Awasthi

mp borad

भोपाल। 12 वीं की परीक्षा देने से छूट गए छात्रों को फिर से एक मौका मिलने जा रहा है। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल यानि एमपी बोर्ड (MPBSE) ऐसे बच्चों की दोबारा परीक्षा कराने जा रहा है। इन परिक्षाओं की तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा लेकिन इन परिक्षाओं (mp borad 12th exam) के लिए आज से ऑनलाइन (online) फॉर्म भरे जा रहे हैं। बता दें कि इन परिक्षाओं में वे सभी स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं जो कोरोना वायरस के चलते क्वारेंटीन कर दिए गए थे। जिसके चलते वे 9 जून से हुई बोर्ड की स्थगित परीक्षाओं में शामिल नहीं हो पाए थे।

कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

बता दें कि 12 बोर्ड की इन परीक्षाओं के लिए आज से आवेदन शुरू हो रहे हैं। अगर आप आवेदन करना चाहते है तो 14 से 20 जुलाई तक एमपी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से आवेदन भर सकेंगे। परीक्षा फॉर्म भरने के साथ ही एमपी बोर्ड जल्द ही विशेष परीक्षा की तारीखों का ऐलान करेगा। परिक्षाओं में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को परीक्षा फॉर्म भरने के साथ ही अपने स्वस्थ होने का प्रमाण पत्र देना होगा।

अगर कोई स्टूडेंट पहले कोरोना पॉजिटिव रह चुका है तो उसको डिस्चार्ज प्रमाण पत्र/सिविल सर्जन या/मुख्य चिकित्सा अधिकारी या खंड चिकित्सा अधिकारी का प्रमाण पत्र देना होगा। क्वारेंटीन छात्रों के लिए तहसीलदार या नायब तहसीलदार का प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा। दृष्टिहीन मूक बधिर, दिव्यांग छात्रों के लिए स्वयं का घोषणा पत्र आवेदन के साथ देना होगा।

Hindi News / Bhopal / 12 वीं की परीक्षा छूट गयी तो न हो परेशान, फिर से मिल रहा मौका, आज से भरें फॉर्म

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.