मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (mpbse) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं, अब रिजल्ट का इंतजार है। रिजल्ट कब आएगा और कौन से महिने में आएगा, इसे लेकर छात्र और अभिभावक सक्रिय हो गए हैं। हर कोई जानना चाहता है कि मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा। रिजल्ट से जुड़ी तमाम अपडेट के लिए पत्रिका.कॉम (patrika.com) पर भी चेक करते रहें। आइए जानते हैं रिजल्ट देखने का तरीका…।
मध्यप्रदेश की बोर्ड परीक्षा का मार्च माह में खत्म हो गई है। अब इसके रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है। छात्र अपना रिजल्ट एमपी बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसमें रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करेंगे तो कंप्यूटर स्क्रीन पर आपकी मार्क्स दिख जाएंगे। रिजल्ट के साथ ही मध्यप्रदेश के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी। हालांकि रिजल्ट कब आएगा, इसकी आधिकारिक जानकारी बोर्ड ने जारी नहीं की है।
संबंधित खबरेंः MP Board: 10वीं और 12वीं के नतीजे इसी माह आएंगे, यह है अपडेट
मध्यप्रदेश बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से 28 फरवरी के बीच हुई थी, जबकि 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। दोनों ही परीक्षाओं को मिलाकर कुल 16 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। देशभर में हुई कई राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट का सिलसिला शुरू हो गया है। हाल ही में बिहार ने सबसे पहले रिजल्ट जारी कर दिया। इसके बाद अब माध्यमिक शिक्षा मंडल का रिजल्ट जारी होने वाला है। सूत्रों के मुताबिक एमपीबीएसई का रिजल्ट 15 से 20 अप्रैल के बीच घोषित हो सकता है। रिजल्ट जारी करने में लोकसभा चुनाव के मतदान की तारीखों को भी ध्यान में रखा जा रहा है। क्योंकि मध्यप्रदेश में चार चरणों में लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं। तीन चरण अप्रैल माह में होंगे, जबकि अंतिम चरण 7 मई को होगा।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।
अब होमपेज पर एमपी बोर्ड रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
नए पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट का बटन दबाएं।
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, इसका प्रिंट निकाल लें।
स्टूडेंट्स को मार्कशीट कुछ दिन बाद स्कूल से मिलेगी।