भोपाल

बिना एक भी नंबर लाए पास हो गए 88 हजार से अधिक विद्यार्थी

– कोरोना ने किया उद्धार, न स्कूल गए और न परीक्षा दी और हो गए पास

भोपालJul 15, 2021 / 12:12 pm

praveen malviya

बिना एक भी नंबर लाए पास हो गए 88 हजार से अधिक विद्यार्थी

भोपाल. माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल परीक्षा में सबको पास किए जाने की नीति के चलते बेहद कमजोर से लेकर पढ़ाई को गंभीरता से न लेने वाले विद्यार्थियों तक को बेहद फायदा पहुंचा। स्कूलों की ओर से भेजे गए विद्यार्थियों के आंतरिक मूल्यांकन के नम्बरों में 8 हजार 865 विद्यार्थी सभी परीक्षाओं में सभी विषयों में अनुपस्थित पाए गए लेकिन सभी को पास करने की नीति के तहत इन्हें पास कर दिया गया। इसके अतिरिक्त स्वाध्यायी के तहत फार्म भरने वाले 79 हजार 188 विद्यार्थियों का कोई आंतरिक मूल्यांकन ही उपलब्ध नहीं था, इन्हें सीधे मुख्य परीक्षा देनी थी, लेकिन नई नीति के चलते यह सभी पास हो गए। इस तरह 88 हजार 53 विद्यार्थी बिना एक भी नम्बर लाए कृपांकों से पास हो गए।
स्कूल गए भी या नहीं

बोर्ड ने सरकारी एवं निजी स्कूलों से विद्यार्थियों की तिमाही, छमाही और प्री बोर्ड की परीक्षाओं के अंक मांगे थे। लेकिन ऐसे कई विद्यार्थी थे, जिन्होंने कोई भी आंतरिक परीक्षा ही नहीं दी। ऐसे विद्यार्थियों के अनुपस्थिति भरकर भेजी गई लेकिन चूंकि सभी विद्यार्थियों को पास करना था, इसलिए इन सबको को भी 33-33 कृपांक देकर उत्तीर्ण घोषित कर दिया गया। खास बात यह है कि इन विद्यार्थियों के आंतरिक मूल्यांकन के नम्बर ही उपलब्ध नहीं थे बल्कि इनमें से कई तो ऐसे थे जो साल भर में एक भी दिन स्कूल तक नहीं आए लेकिन उत्तीर्ण हो गए।
प्राइवेट वालों का नहीं होता आंतरिक मूल्यांकन

स्कूलों में पढऩे वाले नियमित विद्यार्थियों के साथ स्वाध्यायी विद्यार्थियों को भी प्राइवेट फार्म भरकर बोर्ड परीक्षा देने का मौका मिलता है। ऐसे विद्यार्थी किसी स्कूल में नहीं जाकर खुद काम या दूसरी गतिविधियां करते हुए अपने सुविधानुसार समय निकालकर पढ़ाई करते हैं और आखिर में बोर्ड की परीक्षा देते हैं। ऐसे 79 हजार 188 विद्यार्थी थे जो स्कूल गए ही नहीं वहीं परीक्षा भी नहीं हुई लेकिन नीति के चलते इन्हें पास कर दिया गया और सभी बिना एक भी दिन स्कूल गए या कोई भी परीक्षा दिए पूरी तरह कृपांक पर उत्तीर्ण हो गए।

Hindi News / Bhopal / बिना एक भी नंबर लाए पास हो गए 88 हजार से अधिक विद्यार्थी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.