MP Board Exams 10th 12th Exams MPBSE 10th 12th Exams Time Table 2025 : बोर्ड की 10वीं, और 12वीं की परीक्षाओं पर बड़ा अपडेट सामने आया है। बोर्ड की ये दोनों अहम परीक्षाएं अगले साल 25 फरवरी से शुरु हो जाएंगी। बोर्ड ने दोनों परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने प्रदेश के सभी स्कूलों के प्राचार्यों को पत्र प्रेषित कर सूचना भी भेज दी है।
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल यानि एमपी बोर्ड MPBSE 10th 12 Time Table 2025 की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी 2025 से प्रारंभ होंगी। एमपी बोर्ड ने 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की इन दोनों अहम परीक्षाओं में इस बार 18 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है।
पिछले साल माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च 2024 तक चलीं जिसमें करीब 8 लाख स्टूड़ेंट्स शामिल हुए। इसी तरह माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) यानि एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी से शुरू हुई थी।
पिछले साल 10वीं और 12 वीं की परीक्षाओं के साथ ही 5 वीं और 8 वीं की परीक्षाएं भी बोर्ड पैटर्न पर हुई थीं। इन चारों परीक्षाओं में 38 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे।
Hindi News / Bhopal / बड़ी खबर- 10 वीं, 12 वीं परीक्षाओं का टाइम टेबिल जारी, अगले साल 25 फरवरी से शुरू होंगे बोर्ड एग्जाम्स